सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Kabirdham News ›   Vyapam Amin recruitment exam is tomorrow candidates wearing light colored half sleeved clothing will be allowe

कबीरधाम : व्यापमं की अमीन भर्ती परीक्षा कल, हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहने परीक्षार्थी को केंद्र में मिल

अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम Published by: Digvijay Singh Updated Sat, 06 Dec 2025 08:34 PM IST
सार

कबीरधाम में कल रविवार सात दिसंबर को छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर(व्यापमं) द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा दोपहर दोपहर 12 से 2.15 तक होगी।

विज्ञापन
Vyapam Amin recruitment exam is tomorrow candidates wearing light colored half sleeved clothing will be allowe
केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक और उड़न दस्ता टीम की बैठक हुई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कबीरधाम में कल रविवार सात दिसंबर को छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर(व्यापमं) द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा दोपहर दोपहर 12 से 2.15 तक होगी। इस परीक्षा के लिए कबीरधाम जिले में 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है,जिसमें 4624 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पूर्व में प्रदेश में सामने आए नकल प्रकरण को देखते हुए व्यापमं ने कई नियम बनाए गए है। इसके अंतर्गत परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग का कपड़े पहनना वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति है। 

Trending Videos


सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतार कर सुरक्षा कर्मी से जांच कराना होगा। स्वेटर के लिए हल्के रंग व आधे बांह का बंधन नहीं होगा।धार्मिक व सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा,उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। परीक्षार्थी फुटवियर के रूप में चप्पल पहनेंगे। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा 
परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थी की जांच होगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में आबंटित एक पुरूष व एक महिला पुलिस कर्मी से फ्रिस्किंग का कार्य किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी से ही कराया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर आरबी देवांगन ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में व्यापक व व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए, जिसका पालन करना परीक्षार्थियों के लिये अनिवार्य होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed