{"_id":"68af10a31bc5b5070b0f4014","slug":"deputy-cm-vijay-sharma-listened-to-the-problems-of-the-villagers-inaugurated-the-atal-complex-in-kabirdham-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, अटल परिसर का किया लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, अटल परिसर का किया लोकार्पण
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 27 Aug 2025 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार
स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज बुधवार को कवर्धा प्रवास पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्या व मांगों को गंभीरता से सुना।

डिप्टी सीएम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज बुधवार को कवर्धा प्रवास पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्या व मांगों को गंभीरता से सुना। प्राथमिकता के आधार पर समाधान का भरोसा दिलाया। मुलाकात में लोहारा से पिपरिया क्षेत्र तक के ग्रामीण पहुंचे हुए थे। ग्राम धमकी के ग्रामीणों ने श्री शर्मा से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि ग्राम धमकी राजस्व ग्राम बड़ा है।

Trending Videos
इस ग्राम के मोहल्ला धिकुड़िया को पृथक राजस्व ग्राम पंचायत बनाया जा सकता है। शर्मा ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने इसके अलावा सड़क मरम्मत, पेयजल सुविधा, स्वास्थ्य सेवा व शिक्षा से जुड़ी कई समस्याएं भी रखीं। इसके अलावा डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में बस स्टैंड के पास अटल परिसर का लोकार्पण किया है। इसे अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत राशि 30 लाख रुपए की लगात से बनाया गया है। अटल परिसर में आकर्षक प्रतिमा के साथ साथ पेडेस्टल, फ्लोर, वॉल में आकर्षक ग्रेनाइट पत्थर लगाकर विद्युत से सुसज्जित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शर्मा ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि गांव-गरीब-किसान की समस्या का त्वरित समाधान हो। शासन के योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इस मौके पर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व विधायक अशोक साहू, पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।