{"_id":"6938235c6746e703670d969a","slug":"police-arrested-a-son-accused-of-attempted-murder-he-attacked-his-father-with-an-axe-after-a-dispute-in-a-fie-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांकेर: हत्या के प्रयास के आरोपी पुुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खेत में विवाद के बाद पिता पर टंगिया से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांकेर: हत्या के प्रयास के आरोपी पुुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खेत में विवाद के बाद पिता पर टंगिया से हमला
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 09 Dec 2025 07:20 PM IST
सार
कांकेर जिले के थाना दुर्गूकोंदल क्षेत्र के ग्राम गुमडिडीही में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक द्वारा अपने ही पिता की हत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांकेर जिले के थाना दुर्गूकोंदल क्षेत्र के ग्राम गुमडिडीही में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक द्वारा अपने ही पिता की हत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
Trending Videos
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद यादव ने बताया कि प्रार्थी बजनाथ यादव (70 वर्ष) निवासी गुमडिडीही लाड़ीपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07 दिसंबर को वे अपनी पत्नी बुलको बाई व पुत्र नंदलाल एवं बहू के साथ खेत में कार्य कर रहे थे। इस दौरान खेत में लगे बोर मशीन (मोटर पंप) में अचानक खराबी आ गई। जब बजनाथ ने बेटे नंदलाल से मशीन ठीक करवाने को कहा तो वह भड़क गया और पिता से गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदलाल ने क्रोधित होकर कहा कि हर काम के लिए मुझे ही कहते हो, मैं तंग आ गया हूं… आज तुमको जान से मार दूंगा।”इसके बाद उसने अपने हाथ में रखी टंगिया से बजनाथ के सिर और सीने पर हमला कर दिया। घटना को देखकर वहां मौजूद फुलसिंग एवं बुलको बाई ने बीच-बचाव कर प्रार्थी की जान बचाई।घायल बजनाथ की शिकायत पर आरोपी नंदलाल यादव (37 वर्ष) के खिलाफ थाना दुर्गूकोंदल में अप.क्र. 46/2025 धारा 296, 109 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और मामले की विवेचना शुरू की गई।
टंगिया जब्त, आरोपी ने किया अपराध कबूल
जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल टंगिया भी जब्त कर ली है। आज दिनांक 09 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
विवेचना दल की भूमिका
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक टीकम सोने, प्रधान आरक्षक गजेंद्र गेदेरे एवं आरक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी आपसी विवाद की स्थिति में हिंसा का रास्ता न अपनाएं एवं तुरंत पुलिस को सूचना देकर कानून की मदद लें।