{"_id":"693597b383e636911b0e3576","slug":"six-acres-of-paddy-crop-were-burnt-to-ashes-in-dhorkatta-kanker-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांकेर : ढोरकट्टा में 6 एकड़ धान की फसल जलकर राख, किसान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांकेर : ढोरकट्टा में 6 एकड़ धान की फसल जलकर राख, किसान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 07 Dec 2025 08:35 PM IST
विज्ञापन
किसान की फसल जली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गोंडाहुर क्षेत्र के ढोरकट्टा गांव में किसान रायसु राम पटेल की लगभग 6 एकड़ धान की फसल में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में किसान की पूरे साल की कड़ी मेहनत चंद पलों में जलकर राख हो गई, जिससे किसान परिवार गहरे आर्थिक संकट में आ गया है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान रायसु राम पटेल ने अपनी 6 एकड़ की धान की फसल की कटाई कर ली थी और उसे सुरक्षित रूप से खलिहान में रखा था। किसान की योजना इस फसल को मंडी में बेचकर बैंक का कर्ज चुकाने और परिवार का भरण-पोषण करने की थी। गुरुवार की शाम को उनकी तैयार फसल में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते फसल की बड़ी मात्रा उसकी चपेट में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई, तब तक 90 प्रतिशत से अधिक फसल पूरी तरह जल चुकी थी। पीड़ित किसान रायसु राम पटेल ने रोते हुए शासन-प्रशासन से मुआवजे और तत्काल आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यह फसल ही उनकी एकमात्र पूंजी थी, जिसके जल जाने से अब उनके पास कोई सहारा नहीं बचा है।