{"_id":"6936f898c889678b7a05c405","slug":"two-bike-riders-died-and-one-injured-in-collision-with-unknown-vehicle-in-kanker-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांकेर सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास दो बाइक सवार की मौत, एक युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांकेर सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास दो बाइक सवार की मौत, एक युवक घायल
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 08 Dec 2025 09:42 PM IST
सार
कांकेर के नाथियानवागांव में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पहचान और वाहन चालक की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
सड़क हादसे में दो की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांकेर जिले के ग्राम नाथियानवागांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सोमवार देर शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने तीनों को जिला कोमलदेव अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और एक युवक का उपचार जारी है।
Trending Videos
दोनों मृत युवकों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं, जबकि घायल युवक के पैर में गहरी चोट है और उसका घुटना टूट गया है। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की है, जो ग्राम खमढोड़गी की बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल पुलिस तीनों युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है और देर शाम तक उनके परिजनों की तलाश जारी थी। हादसे का कारण बने अज्ञात वाहन चालक की तलाश भी की जा रही है।