{"_id":"682eb88e5e01f450a3018900","slug":"accident-happened-in-secl-manikpur-mine-of-korba-2025-05-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba Accident: एसईसीएल मानिकपुर खदान में हुआ हादसा, ओवरलोड डंपर को दो चक्का टूटकर हुआ अलग; ऑपरेटर हुआ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba Accident: एसईसीएल मानिकपुर खदान में हुआ हादसा, ओवरलोड डंपर को दो चक्का टूटकर हुआ अलग; ऑपरेटर हुआ घायल
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 22 May 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार
एसईसीएल मानिकपुर खदान में एक हादसा हुआ है। यहां एक भारी भरकम होल पैक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डंपर का दो चक्का अलग हो गया। ऑपरेटर त्रिभुवन राज को चोटें आईं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षतिग्रस्त वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एसईसीएल मानिकपुर खदान में एक हादसा हुआ है। यहां एक भारी भरकम होल पैक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डंपर का दो चक्का अलग हो गया। ऑपरेटर त्रिभुवन राज को चोटें आईं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि घटना रात लगभग 12 बजे की है होल पैक डंपर का पीछे का हिस्सा अलग हो गया। घटना की सूचना पर एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। इस हादसे से खदान की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं और जांच की मांग हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। वाहन के पीछे दो चक्के का हिस्सा अलग हो गया और गोल-गोल घूमने लगा। वहीं वाहन का ऑपरेट घायल हो गया, उस किसी तरह चालक की सीट से नीचे उतरा। हादसे के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।