सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   anti-social elements pelted stones at the 112 vehicle going to an event

Chhattisgarh: कोरबा में देर रात पत्थरों की बरसात, 112 की टीम पर पथराव, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अनुज कुमार Updated Sun, 16 Mar 2025 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार

कोरबा में रातभर राहगीर पत्थरबाजी की घटना से परेशान रहे। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। नहीं तो भविष्य में फिर से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

anti-social elements pelted stones at the 112 vehicle going to an event
वाहनों पर पथराव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीती रात इवेंट पर जा रही 112 के वाहन पर असमाजिक तत्वों ने छुपकर पथराव कर दिया। जहां इस पथराव में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पथराव करने वाले लोगों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन अंधेरे में झाड़ियों में छूपने के कारण पुलिस को देखकर मौके से सभी फरार हो गए।

loader
Trending Videos


बताया जा रहा है कि देर रात चेक पोस्ट लाल घाट में बालको इवेंट नंबर krb/11 को सूचना मिला कि बालको चेक पोस्ट लाल घाट आने जाने वाले लोगों का रास्ता रोका जा रहा है। वहीं बीच सड़क पर पत्थर रखकर आने जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है। इस सूचना पर जब 112 की टीम मौके पर पहुंची। तो इस दौरान असामाजिक तत्व झाड़ियों में छुपे हुए थे। जहां 112 के पहुंचते ही उस पर पथराव शुरू कर दिया। वहां पर चालक और एक पुलिस कर्मी ही थे। जहां किसी तरह उन्होंने खुद को पहले बचाया। उसके बाद इसकी सूचना तत्काल बालको थाना पुलिस को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर रखे बड़े-बड़े पत्थरों को चालक और पुलिसकर्मी जब हटाने गए। तब उन पर भी पथराव किया गया। जहां चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। रात के अंधेरे में झाड़ियों में छुपकर अलग-अलग जगह से हो रही थी। पत्थर की वर्षा से राहगीर काफी परेशान थे। वह डरे सहमे हुए थे।

राहगीरों की माने तो रात लगभग 12.39 की घटना है। जहां लोग रास्ते से गुजर रहे थे। पहले तो उन पर पथराव किया गया। जहां किसी तरह बाइक सवार डर के भाग गए। जब सड़क पर पत्थर रखा गया। जिससे आने जाने वाले लोग रुकते थे। इस दौरान आस पास झाड़ियों से लगातार पथराव हो रहा था। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए लोगों की आवाजाही रुक गई। लोग से पथराव की जानकारी मिल गई। और इसकी सूचना 112 को दी गई।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed