सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   body will be taken out of the grave after two months in Korba

कैसे हुई तबरेज की मौत?: प्रशासन के आदेश पर दो माह बाद कब्र से बाहर निकाला जाएगा शव, उड़ीसा में बिगड़ी थी तबियत

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 26 Jun 2025 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार

कलेक्टर के आदेश पर मृतक तबरेज रजा की कब्र की खुदाई कराई जानी है। शव का पोस्टमार्टम होगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

body will be taken out of the grave after two months in Korba
Korba News - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बालको नगर पुलिस थाना के रुमगरा के एक युवक की उड़ीसा में कामकाज के दौरान तबीयत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई। इस जानकारी के आधार पर परिजनों ने 24 वर्षीय बेटे का कफन दफन कर दिया। रह रहकर उनके मन में ख्याल आ रहा है कि आखिर उनके बेटे की मौत किस कारण से हुई। कलेक्टर को आवेदन देने के बाद कब्र खोदने का आदेश हुआ है। परिजनों को लगता है कि पोस्टमार्टम से प्रकरण की वास्तविकता सामने आएगी।

loader
Trending Videos


कलेक्टर के आदेश पर मृतक तबरेज रजा की कब्र की खुदाई कराई जानी है। शव का पोस्टमार्टम होगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस पूरे मामले से जुड़े सभी संदेह को साफ करने की कोशिश होगी। उधर, नगर पालिका निगम क्षेत्र के रूमगरा इलाके के मुक्तिधाम के पास प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में उस कब्र को खोदने के लिए तैयारी कर ली गई थी। जिसमें अप्रैल महीने में 24 साल के तबरेज रजा को दफनाया गया था। तकनीकी और कागजी कार्रवाई के कारण कब्र की खुदाई से संबंधित काम नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार, तबरेज स्थानीय ठेकेदार अरुण पाल और अन्य लोगों के साथ काम करने के लिए उड़ीसा गया हुआ था। 19 अप्रैल को अप्रैल को उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर उसके मौत की खबर आई। मृतक के पिता नजर इमाम ने बताया कि स्वास्थ्य को लेकर हमने ठेकेदार से बातचीत की थी तो उसने कुछ सामान्य बीमारी की जानकारी दी थी और हमें नहीं आने को कहा था। लेकिन वो शव लेकर सीधे कोरबा आ गया। कोरबा आने के बाद बेटे की मौत हो गई।

मृतक के पिता ने बताया कि उसके दो बेटे है मृतक छोटा था और बड़ा बेटा ड्राइवर है। तबरेज और बस्ती में ही रहने वाले 15 लोग साथ मे उड़ीसा के एक रायगढ़ा स्थित अलमिना इंटरनेशनल पावर प्लांट में ठेकेदार के साथ काम करने गए हुए थे। उससे फोन पर रोज बात होती थी। वह स्वस्थ और ठीक था, लेकिन अचानक एक दिन में ही सब कुछ बिगड़ गया। यह समझ से परे है। उसके बेटे के साथ कोई ना कोई अनहोनी जरूर हुई है। जिसके चलते उसकी मौत हुई है।

मृतक के पिता का कहना है कि अगर बीमारी सामान्य थी तो मौत नहीं हो सकती। मौत का कारण जानने के लिए हमने पुलिस को आवेदन दिया, लेकिन उससे कुछ नहीं किया। कलेक्टर को आवेदन करने के बाद आदेश हुए है कि कब्र की खुदाई कराई जाए। यह काम आज होना था लेकिन पेपर कम होने से कल या अगले दिन पूरा होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed