{"_id":"6868beedcc5661d06d0f2bc6","slug":"condition-of-the-school-building-in-adarsh-nagar-kusmunda-colony-of-korba-has-deteriorated-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: स्कूल की जर्जर बिल्डिंग की छत से टपक रहा पानी, प्लास्टर गिर रहा; खौफ के साए में पढ़ने को मजबूर बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: स्कूल की जर्जर बिल्डिंग की छत से टपक रहा पानी, प्लास्टर गिर रहा; खौफ के साए में पढ़ने को मजबूर बच्चे
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 05 Jul 2025 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार
स्कूल के कमरों में पानी भरा रहता है, नीचे टाइल्स लगी होने के कारण कई बार कई बच्चे फिसल कर हादसे का शिकार हो चुके हैं।

Korba News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के आदर्श नगर कुसमुंडा कॉलोनी परिसर के डीएवी पब्लिक स्कूल का संचालन एसईसीएल कुसमुंडा की देखरेख में किया जाता है। पहली बारिश में स्कूल की छत से पानी टपक रहा है। दीवार पर भी छत का पानी रिस रहा है। कई जगह से छत का प्लास्टर भी उखड़ चुका है। वह स्कूल के कमरों में पानी भरा हुआ है। जिस जगह पर पानी टपक रहा है, वहां प्लास्टिक की बाल्टी रखी हुई है। छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक शिक्षकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Trending Videos
वहीं, कमरों में पानी भरा रहता है, नीचे टाइल्स लगी होने के कारण कई बार कई बच्चे फिसल कर हादसे का शिकार हो चुके हैं। दीवार के साथ छज्जा भी कमजोर होने के कारण मासूम बच्चे खौफ के साये में पढ़ने को मजबूर हैं। आधे घंटे से ज्यादा बारिश होने पर कक्षा 6 में अध्ययनरत छात्रों की परेशानी बढ़ जाती है। सबसे अधिक पानी टपकने की समस्या इसी कमरे में है। फर्श गीली होने पर फिसलने का डर भी रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि स्कूल का शौचालय भवन भी बदहाल अवस्था में है। बच्चों को काफी परेशानी सामना करना पड़ता है। स्कूल में हादसा होने का खतरा बना रहा है। एसईसीएल प्रबंधन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।