{"_id":"69416475d812939dec0ac0f2","slug":"deepka-police-uncovered-coal-theft-operation-and-recovered-335-tons-of-coal-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"दीपका पुलिस का बड़ा एक्शन: 335 टन कोयला बरामद, छह ट्रेलर जब्त... पांच आरोपी पकड़े; कोयला चोरी का पर्दाफाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीपका पुलिस का बड़ा एक्शन: 335 टन कोयला बरामद, छह ट्रेलर जब्त... पांच आरोपी पकड़े; कोयला चोरी का पर्दाफाश
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 16 Dec 2025 07:24 PM IST
सार
कोरबा जिले की दीपका पुलिस ने कोयला चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। 335 टन कोयला बरामद किया। परिवहन के लिए लोड कोयले को ट्रेलर संचालकों ने कर्मचारियों की मिलीभगत से अफरा-तफरी कर दिया था।
विज्ञापन
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
जिले में कोयला की अवैध अफरा-तफरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही दीपका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना दीपका पुलिस ने सुनियोजित तरीके से की जा रही कोयला चोरी का पर्दाफाश करते हुए 335 टन कोयला बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 76 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।
Trending Videos
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नितीश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में थाना दीपका पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी महताब आलम द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रेलर संचालकों ने अदाणी पावर जयरामनगर रेलवे साइडिंग के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर एसईसीएल गेवरा खदान से अदाणी पावर जयरामनगर रेलवे साइडिंग तक परिवहन किए जाने वाले 335 टन कोयले को निर्धारित स्थान तक नहीं पहुंचाया। इसके बजाय कोयले की अवैध रूप से अफरा-तफरी कर दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दीपका में बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद एक विशेष पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। जांच के दौरान अपराध में प्रयुक्त छह ट्रेलर वाहनों को जब्त किया गया। चोरी किए गए कोयले को भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण कुमार श्रीवास, तुषार खंडे, गोपी किशन सोनझरी, दुर्गेश कुमार साहू एवं अतीक मेमन शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।