{"_id":"694190388292c4aba302f79a","slug":"residents-submitted-memorandum-regarding-problem-of-non-availability-of-water-supply-in-korba-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: वार्ड पांच सुभाष नगर में बोरवेल खराब होने से पानी सप्लाई ठप, निवासियों ने सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: वार्ड पांच सुभाष नगर में बोरवेल खराब होने से पानी सप्लाई ठप, निवासियों ने सौंपा ज्ञापन
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:30 PM IST
सार
कोरबा के दीपका नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड पांच सुभाष नगर में बोरवेल खराब होने से पानी की सप्लाई ठप हो गई है। परेशान रहवासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल मरम्मत और जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
विज्ञापन
बोरवेल खराब होने से पानी सप्लाई ठप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में नगर पालिका परिषद दीपका के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक पांच सुभाष नगर के निवासियों को पिछले कुछ दिनों से पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में पुराने ज्ञान विज्ञान स्कूल के पास स्थित महत्वपूर्ण जल आपूर्ति बोरवेल के खराब हो जाने से कई घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे वार्डवासियों में भारी आक्रोश है।
Trending Videos
जल संकट से परेशान सुभाष नगर के निवासियों ने नगर पालिका परिषद दीपका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि वार्ड क्रमांक पांच सुभाष नगर में स्थित सार्वजनिक उपयोग का बोरवेल खराब हो गया है। इस बोरवेल पर निर्भर कई परिवारों को खाना बनाने, नहाने और साफ-सफाई जैसे दैनिक कार्यों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी परेशानियां काफी बढ़ गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्डवासियों ने मांग की है कि नगर पालिका परिषद तत्काल खराब बोरवेल की मरम्मत कराए और जल्द से जल्द पानी की निर्बाध सप्लाई निस्तारी के रूप में फिर से शुरू करे। ज्ञापन सौंपने पहुंचे निवासियों ने कहा कि पानी उनकी सबसे बुनियादी जरूरत है और इसके अभाव में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से अपील की है कि इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि वार्डवासियों को भीषण जल संकट से राहत मिल सके।