{"_id":"694183dde30aa6fab30bfc0f","slug":"theft-worth-lakhs-was-stolen-from-house-of-former-officer-in-korba-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: इलाज कराने गए पूर्व अधिकारी के घर लाखों की चोरी, ताले तोड़कर जेवरात और नकदी ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: इलाज कराने गए पूर्व अधिकारी के घर लाखों की चोरी, ताले तोड़कर जेवरात और नकदी ले गए चोर
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 16 Dec 2025 09:38 PM IST
सार
कोरबा जिले में पूर्व निगम अधिकारी डॉ. शिरीन लाखे के घर लाखों की चोरी हुई। परिजन इलाज के लिए बाहर गए थे, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी और नकद रकम करीब चार लाख रुपये चुराकर फरार हो गए।
विज्ञापन
कोरबा में चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले में पूर्व निगम अधिकारी के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। परिजन इलाज कराने गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत डाकघर के पास का है, जहाँ चोर घर के पीछे से खुद कर अंदर घुसा और ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गया, जिसकी कीमत लगभग चार लाख बताई जा रही है। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की गई है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि नगर पालिक निगम के पूर्व अधिकारी डॉ. शिरीन लाखे, पिता स्व. एनए लाखे, के आरपी नगर कोसाबाड़ी स्थित निवास में लाखों की चोरी हो गई। मंगलवार की दोपहर तीन से चार बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे पुराने सोने का मंगलसूत्र 30 ग्राम, सोने का हार दो नग लगभग 30-35 ग्राम, सोने का कड़ा दो नग 30 ग्राम, सोने के टॉप्स 3 नग 09 ग्राम, चांदी लगभग 100 ग्राम, नगद रकम 50 हजार रूपये कुल मिलाकर लगभग 4 लाख रूपये चोरी कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना सिविल लाइन रामपुर में उन्होंने बताया कि वे अपने इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर परिवार गए हुए थे। घर वापस लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर ड्राइंग रूम का ताला टूटा हुआ और दरवाजा खुला मिला। घर में घुसने पर बेडरूम और उसके पीछे का दरवाजा भी खुला था। घर में लगे सीसीटीवी देखने से दोपहर लगभग 3-4 बजे के बीच वारदात का पता चला।
पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आसपास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर ऑटो में आता है और चोरी की घटना को अंजाम देकर अपने साथी के साथ बड़ी चालाकी से फरार हो जाता है।