{"_id":"68a865d1e5a865f8520e7912","slug":"eight-drug-dealers-caught-by-police-were-supplying-alprazolam-tablets-in-korba-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: नशे के आठ सौदागर चढ़े पुलिस की हत्थे, अल्प्राजोलम टेबलेट कर रहे थे सप्लाई, 4,74,125 रूपये की दवा जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: नशे के आठ सौदागर चढ़े पुलिस की हत्थे, अल्प्राजोलम टेबलेट कर रहे थे सप्लाई, 4,74,125 रूपये की दवा जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 22 Aug 2025 06:48 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

नशे के सौदागर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 6 आरोपी कोरबा से और 2 आरोपी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किए गए हैं। कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।जिनके पास से कोरबा से 4917 नग और वाराणसी से 14048 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं जप्त की गई हैं। कुल 18965 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं जप्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹4,74,125 है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देशन में की गई है।

Trending Videos
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि नशे को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में नशे के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 6 कोरबा के हैं वही दो अंतर राज्य ड्रग्स सिंडिकेट के सदस्य हैं जिन्हें बाहर से पकड़ा गया है पकड़े गए आरोपी को कब्जे से दो बाइक टैबलेट जप्त किया गया है जिसकी कीमत 4 लाख से अधिक की आंकी गई है। इस मामले में मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्य सिसोदिया ने बताया कि अल्प्राजोलम टेबलेट नींद की गोली है जहां नींद नहीं आने पर डॉक्टर की सलाह पर यह दवा दिया जाता है लंबे समय से सेवन करने से इसका आदत सी लग जाती है वही अधिक मात्रा में नशा करने से नशा होने लगता है और ज्यादा मात्रा में खाने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिबंधित दवा है जहां डॉक्टर के बिना लिखे किसी को यह दवा उपलब्ध नहीं होती है। इस कार्रवाई में कोरबा पुलिस ने अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में कोरबा पुलिस ने अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।