{"_id":"69688478638a171b85026b2e","slug":"elephants-cause-panic-at-chachiya-paddy-procurement-center-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में हाथी का आतंक: चचिया धान खरीदी केंद्र पर दहशत में कर्मचारी, ग्रामीण रतजगा को हैं मजबूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में हाथी का आतंक: चचिया धान खरीदी केंद्र पर दहशत में कर्मचारी, ग्रामीण रतजगा को हैं मजबूर
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:39 AM IST
विज्ञापन
सार
चचिया धान खरीदी केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक दंतैल हाथी वहां पहुंच गया। हाथी के अचानक आने से केंद्र में मौजूद कर्मचारी और किसान दहशत में आ गए।
चचिया धान खरीदी केंद्र में हाथी की दहशत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के चचिया धान खरीदी केंद्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक दंतैल हाथी की आमद हो गई। हाथी के पहुंचते ही केंद्र में मौजूद कर्मचारी और किसान दहशत में आ गए। हाथी के आक्रामक होने की आशंका को देखते हुए किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था, हालांकि समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी के आने की खबर फैलते ही धान खरीदी केंद्र में काम कर रहे कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कुछ कर्मचारी धान को सुरक्षित करने के प्रयास में हाथी को खदेड़ते भी नजर आए। हाथी कभी धान के ढेर की ओर बढ़ता तो कभी इधर-उधर घूमता रहा, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में हाथी पहुंचे हों। इससे पहले भी कई बार हाथियों का झुंड या अकेला दंतैल हाथी धान खरीदी केंद्र और आसपास के गांवों तक पहुंच चुका है। हाथी अक्सर केंद्र में घुसकर धान खा जाते हैं और फिर जंगल की ओर लौट जाते हैं, जिससे किसानों और कर्मचारियों में लगातार भय का माहौल बना रहता है।
हाथी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई। कई गांवों में लोग रातभर जागकर रतजगा करने को मजबूर हो गए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मामले की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हाथी को मंडी क्षेत्र से खदेड़कर सुरक्षित जंगल की ओर भेजा गया।
वन विभाग के अनुसार, यह दंतैल हाथी अपने झुंड से अलग होकर विचरण कर रहा है, जिस कारण वह बार-बार आबादी वाले क्षेत्रों की ओर पहुंच रहा है। विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथी दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।