{"_id":"66a9ee9022c889d3d104025f","slug":"heavy-rain-caused-waterlogging-overflowing-drains-and-power-outages-2024-07-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"झमाझम बारिश से जलभराव, नाले उफने और बिजली भी गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झमाझम बारिश से जलभराव, नाले उफने और बिजली भी गुल
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 31 Jul 2024 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में मंगलवर देर रात से हो रही झमाझम बारिश से क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं खेतों में पानी भर गया है।सड़कों पर जलभराव की स्थिति है। इसके अलावा बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोरबा में बारिश के बाद हुआ जलभराव
- फोटो : Amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
नगर निगम क्षेत्र के अमरिया पारा में जलभराव से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई घरों की हालत जर्जर है। मूसलाधान बारिश में वे गिर सकते हैं। इसके अलावा रास्तों पर पानी भरा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। अगर नगर निगम के अफसरों ने समय से जलनिकासी की व्यवस्था कराई होती तो आज ये हालात न होते। इसके अलावा यहां डेंगू और मलेरिया फैलने की भी आशंका है।
इसी तरह दादर खुर्द मुख्य मार्ग पर देर रात हुई झमाझम बारिश से नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले का पानी सड़क पर आने से पता ही नहीं चल रहा है कि कहां सड़क है और कहां नाला। इस कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।
बिजली व्यवस्था चौपट
रात भर आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली की व्यवस्था ठप पड़ी है। मुड़ापार, पोड़ी बहार, काशी नगर के कई इलाकों में बिजली नहीं होने से लोग परेशान हैं। यही हाल एसईसीएल कॉलोनी क्षेत्र में भी है। रात को गई बिजली सुबह तक भी नहीं आ सकी थी।

Trending Videos
इसी तरह दादर खुर्द मुख्य मार्ग पर देर रात हुई झमाझम बारिश से नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले का पानी सड़क पर आने से पता ही नहीं चल रहा है कि कहां सड़क है और कहां नाला। इस कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली व्यवस्था चौपट
रात भर आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली की व्यवस्था ठप पड़ी है। मुड़ापार, पोड़ी बहार, काशी नगर के कई इलाकों में बिजली नहीं होने से लोग परेशान हैं। यही हाल एसईसीएल कॉलोनी क्षेत्र में भी है। रात को गई बिजली सुबह तक भी नहीं आ सकी थी।