{"_id":"69317ec7040b6edbd30fbe96","slug":"mahila-congress-protested-at-secl-gevra-office-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: महिला कांग्रेस ने SECL गेवरा कार्यालय का घेराव किया, मांगे पूरी करने को लेकर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: महिला कांग्रेस ने SECL गेवरा कार्यालय का घेराव किया, मांगे पूरी करने को लेकर किया प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन
Korba News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जिला महिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) ने आज भूविस्थापितों की अनदेखी के खिलाफ SECL गेवरा कार्यालय का लगभग ढाई घंटे तक घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया, जिला अध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर के नेतृत्व में विस्थापित ग्राम पोड़ी बाहनपाठ और अमगांव की भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और SECL गेवरा प्रबंधन के अधिकारी सुधा बी शेण्डे को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ।
Trending Videos
सुबह 1 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चले इस धरने के दौरान महिला कांग्रेस ने SECL प्रबंधन की पुनर्वास नीति में महिलाओं के प्रति भेदभाव की कड़ी निंदा की यह प्रदर्शन उन संवेदनशील मामलों पर केंद्रित था जहां विधवाओं और हकदार विस्थापितों को वर्षों से बसाहट राशि से वंचित रखा गया है। उन्हें जल्द हक देने की मांग की, नहीं तो कार्यालय घेराव और कब्जा करने की चेतावनी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन