{"_id":"674f2f0e10a158f7a70a9a75","slug":"people-took-out-a-rally-in-korba-regarding-atrocities-on-hindus-in-bangladesh-2024-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: 'ऊर्जानगरी' से हिंदुओं की रक्षा के लिए उठी आवाज, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: 'ऊर्जानगरी' से हिंदुओं की रक्षा के लिए उठी आवाज, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा/जगदलपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 03 Dec 2024 09:47 PM IST
सार
सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ावन सिंह ठाकुर और कार्यक्रम के संयोजक संदीप सिंह ने बताया कि बांग्लादेश का हिंदू समाज भी हमारा है और उसकी चिंता निश्चित रूप से हमारे लिए अत्यंत गंभीर है। उनके धार्मिक सामाजिक और अन्य सभी अधिकारों की रक्षा हर हाल में होनी चाहिए।
विज्ञापन
रैली में शामिल लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समाज पर कट्टरपंथियों के अत्याचार को लेकर हर तरफ विरोध हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह विषय अब मजबूती के साथ उठाया जा रहा है। सनातन संस्कृति रक्षा मंच के आह्वान पर देश के सभी क्षेत्रों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर रोक लगाने और दोषियों को दंडित करने की मांग तेज हुई है। कोरबा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर इस विषय को लेकर धरना दिया गया और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
Trending Videos
नेताजी चौराहे पर आयोजित धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। दुर्गा नगर और अन्य क्षेत्रों से उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हुई। यह सभी बांग्लादेश में हिंदू और अल्पसंख्यक समाज पर हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में इकट्ठे हुए थे। बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर इन लोगों में काफी आक्रोश नजर आया। समाज के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर अपनी बात रखी और हिंसक घटनाओं के प्रति आक्रोश जताते हुए रोकथाम करने की मांग दोहराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ावन सिंह ठाकुर और कार्यक्रम के संयोजक संदीप सिंह ने बताया कि बांग्लादेश का हिंदू समाज भी हमारा है और उसकी चिंता निश्चित रूप से हमारे लिए अत्यंत गंभीर है। उनके धार्मिक सामाजिक और अन्य सभी अधिकारों की रक्षा हर हाल में होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले को लेकर यहां विरोध दर्ज कराया है और अपनी मांगें जिला प्रशासन व राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति तक बात पहुंचाई है।
धरना प्रदर्शन के बाद नेताजी चौराहे से रैली निकाली गई और जिला प्रशासन को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। यह पूरा कार्यक्रम अनुशासन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इसके माध्यम से यह भी साबित करने का प्रयास किया गया कि तमाम तरह की परिस्थितियों के बावजूद हिंदू समाज अपनी एकता को प्रदर्शित करने के दौरान मर्यादा का पूरा ध्यान रख रहा है। वहीं प्रदर्शन के दौरान सुभाष चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई, ताकि किसी तरह की कोई घटना ना हो सके और उसे समय रहते रोका जा सके।
जगदलपुर में भी सनातन रक्षा मंच ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सनातन रक्षा मंच द्वारा मंगलवार को आक्रोश रैली के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सनातन रक्षा मंच के सुबीर नंदी एवं एल. ईश्वर राव ने बताया कि सनातन रक्षा मंच द्वारा दंतेश्वरी मंदिर से रैली निकाल कर बांग्लादेश में रहे हिन्दुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता और उनके नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए, ठोस कदम उठाये जाने साथ ही हिन्दू मंदिरों, पूजा स्थलों और धार्मिक ग्रथों की रक्षा सुनिश्चित किये जाने और इन्हें अन्तरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में मान्यता दिये जाने को लेकर हस्तक्षेप कर भारत सरकार मुद्दे को संयुक्त संघ, मानवाधिकार आयोग और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए। जिससे बांग्लादेश सरकार पर वैश्विक दबाव बनाकर हिन्दुओं के अधिकारों की रक्षा की जा सके।