{"_id":"6928767e2e546f3441035c35","slug":"police-arrested-accused-in-case-of-assault-at-budhavari-durga-pandal-in-korba-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: बाइक सवारों ने की थी मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा; तीन बाइक और स्कूटी जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: बाइक सवारों ने की थी मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा; तीन बाइक और स्कूटी जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 27 Nov 2025 09:34 PM IST
सार
कोरबा में बाइक की तेज रफ्तार का विरोध करने पर युवकों ने मारपीट की और वाहन तोड़ दिए थे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में बुधवारी दुर्गा पंडाल के पास 21 नवंबर की रात हुई घटना के बाद सागर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी के अनुसार वह बुधवारी बाजार दशहरा मैदान में मौजूद था, तभी चार से पांच मोटरसाइकिलों में सवार कुछ युवक पहुंचे और उसे मां बहन की गाली देते हुए मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसके वाहन में तोड़फोड़ भी की।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर कोरबा में मुकदमा दर्ज किया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। बताया गया कि बस्ती में एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। जिसका विरोध किया तो वह अपने साथियों को बुलाकर लाया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई और करीब आधे घंटे तक विवाद चलता रहा।
बस्ती में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान सात आरोपियों को पकड़ा गया और एक को निरुद्ध किया गया। आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में पृथ्वी दास महंत पिता रोशन दास महंत, कार्तिक दास पिता गोपी दास महंत, तुषार साहू पिता निरंजन साहू, जतिन कुमार पिता मिश्रीलाल कुर्मी, साहिल दास पिता देवेंद्र दास महंत, राहुल दास पिता रोशन दास महंत और गजानंद यादव पिता मंगल साईं यादव शामिल हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने कहा है कि इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
Trending Videos
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर कोरबा में मुकदमा दर्ज किया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। बताया गया कि बस्ती में एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। जिसका विरोध किया तो वह अपने साथियों को बुलाकर लाया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई और करीब आधे घंटे तक विवाद चलता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान सात आरोपियों को पकड़ा गया और एक को निरुद्ध किया गया। आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में पृथ्वी दास महंत पिता रोशन दास महंत, कार्तिक दास पिता गोपी दास महंत, तुषार साहू पिता निरंजन साहू, जतिन कुमार पिता मिश्रीलाल कुर्मी, साहिल दास पिता देवेंद्र दास महंत, राहुल दास पिता रोशन दास महंत और गजानंद यादव पिता मंगल साईं यादव शामिल हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने कहा है कि इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां की जाएंगी।