सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   There was a fierce fight between the owner of the snack shop and the neighbouring shopkeeper

Korba Crime: शराब की दुकान और अहाता सेंटर को लेकर विवाद, दुकानदारों के बीच हुई मारपीट; गांव में तनाव की स्थिति

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: विजय पुंडीर Updated Sun, 24 Aug 2025 01:02 PM IST
विज्ञापन
There was a fierce fight between the owner of the snack shop and the neighbouring shopkeeper
Korba - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

कोरबा के बरपाली गांव में अंग्रेजी शराब दुकान और उससे जुड़े अहाता सेंटर को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अहाता सेंटर के संचालक राजेश शर्मा ने जिला आयुक्त से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने पड़ोसी कैला रात्रे पर अवैध शराब बिक्री और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। इस विवाद ने गांव में तनाव बढ़ा दिया है और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है।

loader
Trending Videos


राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके अहाता सेंटर के बगल में रहने वाली कैला रात्रे अपने घर और दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाती हैं। जब राजेश ने उन्हें समझाया कि दुकान में केवल चखना बेचना उचित है और बैठाकर शराब पिलाना नियम के खिलाफ है, तो कैला रात्रे ने इसे निजी तौर पर ले लिया। इस मुद्दे पर 21 अगस्त 2025 को बरपाली में ग्रामसभा बुलाई गई, जिसमें सरपंच और पंचायत सदस्यों ने सर्वसम्मति से गांव से अंग्रेजी शराब दुकान हटाने का प्रस्ताव पारित किया। हालांकि, कैला रात्रे ने इस निर्णय को स्वीकार नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजेश शर्मा ने बताया कि बैठक की बात को लेकर कैला रात्रे ने अपने परिचित प्रकाश दास महंत उर्फ पड़की को शराब पिलाकर उनके अहाता सेंटर में तोड़फोड़ करवाई। इस दौरान प्रकाश दास ने राजेश के साथ मारपीट की और उनके परिवार को गालियां भी दी। आत्मरक्षा में बीच-बचाव करते समय राजेश को चोटें आईं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं उनके साथ बार-बार हो रही हैं, और उन्होंने कई बार जिला आयुक्त से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद राजेश ने दोबारा जिला आयुक्त से मुलाकात की। लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

यह विवाद अब बरपाली गांव में तनाव का कारण बन गया है। ग्रामसभा के निर्णय और अहाता सेंटर में हुई हिंसा ने स्थानीय लोगों के बीच चर्चा को जन्म दिया है। राजेश शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन समय रहते कदम नहीं उठाता, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब बिक्री और हिंसा की घटनाएं गांव के माहौल को खराब कर रही हैं। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है आगे की जांच करवाई की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed