{"_id":"685e3129f7abce74d20535b5","slug":"there-was-a-stir-in-korba-due-to-breaking-of-the-ash-dam-of-power-companies-2025-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: बिजली कंपनियों का राखड़ बांध टूटने से मचा हड़कंप, खेतों में घुसा राखड़युक्त पानी; ग्रामीणों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: बिजली कंपनियों का राखड़ बांध टूटने से मचा हड़कंप, खेतों में घुसा राखड़युक्त पानी; ग्रामीणों में आक्रोश
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 27 Jun 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
रिमझिम बारिश के बीच नगर पंचायत छुरी डिंडोल भाठा छिरहुट के पास स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी का राखड़ बांध फुट गया।

Korba News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले में स्थित बिजली कंपनियों का राखड़ बांध आसपास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। रिमझिम बारिश के बीच नगर पंचायत छुरी डिंडोल भाठा छिरहुट के पास स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी का राखड़ बांध फुट गया। आसपास स्थित खेतों में राखड़युक्त गंदा पानी फैल गया। इससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि खेती-बाड़ी के इस सीजन में हुई इस घटना से उन्हें काफी नुकसान हुआ हुआ है।

Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि कटघोरा विकासखंड अंतर्गत डिंडोलभाठा छिरहुट में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी का राखड़ बांध है। कोरबा पश्चिम संयंत्र में कोयले के दहन से निकलने वाली राख को कंपनी यहां पाइप लाइन के जरिए भेजती है। रोजाना हजारों मिट्रिक टन छिरहुट डिंडोलभाठा के बांध में गिराया जा रहा है। पिछले दो दिन से नगर पंचायत छुरी और इसके आसपास क्षेत्रों में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है, इससे बांध में पानी का स्तर बढ़ गया है। गुरुवार की शाम बांध एक स्थान पर फुट गया और यहां से राखड़युक्त मलबा बहने लगा। कुछ ही देर में आसपास मौजूद खेत राखड़ से भर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि सीएसईबी का स्थानीय प्रबंधन राखड़ बांध की देखरेख में लापरवाही बरत रहा है इसलिए बांध फुटने की घटनाएं हो रही है। पिछले साल भी बारिश में घमोटा के बाद राखड़ बांध फूट गया था। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक पहले राखड़ से हुए नुकसान की भरपाई बिजली कंपनी की ओर से नहीं की गई है। अब फिर बांध फुटने से आसपास खेतों में राख भर गया है। इस बार भी धान की खेती मुश्किल है।
वहीं, इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।