{"_id":"68a9876c75b43a753e0ebad3","slug":"we-have-to-increase-the-pride-of-the-country-and-adopt-swadeshi-chamber-of-commerce-and-swadeshi-jagran-manch-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: 'देश का मान बढ़ाना है स्वदेशी अपनाना है' चैंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच लोगों को कर रहा जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: 'देश का मान बढ़ाना है स्वदेशी अपनाना है' चैंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच लोगों को कर रहा जागरूक
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 23 Aug 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में विदेशी कंपनियों का बहिष्कार और उनके उत्पादों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया। यह अभियान चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित किया गया था।

विदेशी उत्पादों का बहिष्कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में विदेशी कंपनियों का बहिष्कार और उनके उत्पादों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया। यह अभियान चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित किया गया था। ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा किया गया जागरण मंच का उद्देश्य है कि विदेशी कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करना। चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य यूनुस खान ने बताया कि देश मे विदेशी समानों का बहिष्कार किया जा रहा है जिसके विरोध में टीपी नगर में विदेशी वस्तुओं की खरीदी और इस्तेमाल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर दहन किया गया।

Trending Videos
चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य कमलेश यादव ने बताया कि विदेशी वस्तु के खरीद कर विदेशों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे उनके खरीदी बिक्री पर रोक लगाना चहिए।हमे देशी सामान की खरीदी करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोल्ड्रिंक, पेशी, चाइनीस फूड का सेवन नहीं करना चाहिए शारीरिक रूप से भी नुकसान होता है कहीं ना कहीं इसका सर्टिफिकेट पड़ता है हमें देसी सामानों का सेवन करना चाहिए दूध दही गन्ना रस घी यह शरीर के लिए लाभदायक होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंच के सभी सदस्यों ने एक साथ एकत्रित होकर लोगों को जागरूक किया वही सभी ने शपथ लिया कि आज के बाद हम विदेशी सामानों का उपयोग नहीं करेंगे देसी सामान का उपयोग कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे वहीं खुद भी मजबूत रहेंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्वदेशी जागरण मंच ने इससे पहले भी कई बार विदेशी सामान को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है खासकर तीज त्योहार और दीपावली के समय अधिक मात्रा में खरीदी बिक्री होती है ऐसे समय में लोगों को जागरूक किया जाता है वहीं सभी व्यापारिक व्यवस्थाएं सभी मंच लगातार अनुरोध कर रहा है। विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने से देश की मुद्रा विदेशों में जाती है, इसलिए स्वदेशी कंपनियों के उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। इस तरह के अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करना और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान देना है।