{"_id":"6843156516783140a0045218","slug":"wife-left-her-husband-and-ran-away-with-her-lover-in-korba-2025-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"'मर्डर कर नीली टंकी में भर दूंगी': प्रेमी के घर भागी दो बच्चों की मां, पति बोला- लव मैरिज न करना मेरे भाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'मर्डर कर नीली टंकी में भर दूंगी': प्रेमी के घर भागी दो बच्चों की मां, पति बोला- लव मैरिज न करना मेरे भाई
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 06 Jun 2025 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
एसईसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर संजय झगड़ा की पत्नी रुखसाना अपने आशिक सूरज के साथ चली गई है और अपने पति को धमकी भी दी। 2017 में हुई लव मैरिज हुई थी। रुखसाना का सूरज महतो नामक युवक के साथ अफेयर चल रहा था और सच्चाई सामने आने के बाद संजय ने विरोध किया, तो उसे 'नीली टंकी' रील की धमकी मिली।

पत्नी ने पति को दी धमकी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (SECL) की आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करने वाले संजय झगड़ा के वैवाहिक जीवन में भूचाल आ गया है। वर्ष 2017 में लव मैरिज कर रुखसाना बानो को जीवनसाथी बनाने वाले संजय आज उस फैसले पर पछता रहे हैं। दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन अब रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से रुखसाना का व्यवहार संजय के प्रति बदल गया था। संजय को शक हुआ और जब उसने कॉल डिटेल निकलवाई तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। रुखसाना का अफेयर सूरज महतो नाम के युवक से चल रहा था और कई बार युवक से उसकी पत्नी कई घंटों तक बात करती थी। जब वो काम पर जाता था तब वो ये हरकत करती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि जब संजय ने विरोध किया तो उसे धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। यहां तक कि रुखसाना ने सोशल मीडिया पर वायरल ‘नीली टंकी’ वाली रील का हवाला देकर कहा कि अगर उसे प्रेमी के साथ जाने नहीं दिया गया तो उसका भी हश्र वैसा ही होगा। वहीं अगर ज्यादा दबाव बनाया तो बच्चों और उसे मार देगी।
1 से 3 अप्रैल तक संजय ने अपनी पत्नी को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन रुखसाना का मन नहीं बदला और वह आखिरकार अपने प्रेमी सूरज के पास चली गई। मामला अब मानिकपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराया गया है। संजय ने बताया कि उसकी पत्नी ने दोनों मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा वह उसे छोड़कर भी चली गई। बच्चे मां के चले जाने से रो-रो कर बुरा हाल है।
जिस युवक के चक्कर में वह पड़ी है। वह मूलत बिहार का रहने वाला है और कोरबा में दुकान में काम करता है। दोनों के बीच मोबाइल से संपर्क हुआ और धीरे-धीरे बातचीत बढ़ गई और दोनों एक दूसरे के लिए जिन्हें मरने की कसमें खाने लगे। उसकी पत्नी और युवक मानिकपुर चौकी पहुंचे जहां उसने पुलिस के सामने बच्चे और पत्नी को छोड़कर अपने आशिक के साथ चली गई।
मानिकपुर चौकी प्रभारी अमर जायसवाल ने बताया कि युवक और युवती दोनों मानिकपुर चौकी आए हुए थे। जहां आपसी सहमति से साथ में चले गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम से आहत संजय ने अब आम जनता से हाथ जोड़कर अपील की है कि प्रेम विवाह करने से पहले सोचें और परिवार की मर्जी से ही विवाह करें, ताकि किसी और को ऐसा दर्द न सहना पड़े।