सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Major fraud in the name of FD: Bastar police arrested interstate accused of cheating of Rs 32 lakh

एफडी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: बस्तर पुलिस ने 32 लाख की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर Published by: अमन कोशले Updated Fri, 19 Sep 2025 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार

आरोपी ने बताया कि वह SOUL ARTS OF FINSNNCE COMPANY PVT.LTD का फाउंडर और सीईओ है। वह अपने ऑफिस के लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करके फर्जी डिजिटल फिक्स डिपॉजिट बॉन्ड बनाता था और लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठता था।

Major fraud in the name of FD: Bastar police arrested interstate accused of cheating of Rs 32 lakh
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने एक युवक को जगदलपुर के महारानी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। युवक ने बैंक गारंटी और फिक्स डिपॉजिट बॉन्ड के नाम पर लोगों से 32 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
loader


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आशीष कुमार रथ ने फर्जी डिजिटल बॉन्ड और एफडी सर्टिफिकेट बनाकर कई लोगों को लाखों रुपये ठग लिया था। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों की जांच शुरू की। पहली शिकायत आनंद शुक्ला ने दर्ज कराई थी, जिनसे बैंक गारंटी के नाम पर 10 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपी ने उन्हें फर्जी एफडी सर्टिफिकेट दिया था, जबकि डॉ. सैयद मोइनुल हक ने 19 लाख 80 हजार रुपये और संगीता कौर ने 2 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की शिकायत की थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपी ने उन्हें डिजिटल फिक्स डिपॉजिट बॉन्ड सर्टिफिकेट दिए थे, जो बाद में बैंक में जांच करने पर पूरी तरह से फर्जी पाए गए। जब पीड़ितों ने आरोपी से संपर्क किया, तो उसने बहाने बनाए और फिर गायब हो गया, पुलिस ने तत्काल आशीष कुमार रथ को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर महारानी अस्पताल के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

आरोपी ने बताया कि वह SOUL ARTS OF FINSNNCE COMPANY PVT.LTD का फाउंडर और सीईओ है। वह अपने ऑफिस के लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करके फर्जी डिजिटल फिक्स डिपॉजिट बॉन्ड बनाता था और लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी आशीष रथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed