{"_id":"68c56a095ae4abdab303863f","slug":"mungeli-police-family-set-a-wonderful-example-devotees-were-overwhelmed-in-musical-shrimad-bhagwat-gyan-yagna-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुंगेली पुलिस परिवार ने रचा अद्भुत उदाहरण: संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में भाव-विभोर हुए भक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुंगेली पुलिस परिवार ने रचा अद्भुत उदाहरण: संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में भाव-विभोर हुए भक्त
अमर उजाला नेटवर्क, मुंगेली
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 13 Sep 2025 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में पुलिस परिवार द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवार की स्मृति में 8 से 15 सितंबर तक संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में भाव-विभोर हुए भक्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अक्सर पुलिस की छवि कठोर अनुशासन और अपराध नियंत्रण के रूप में सामने आती है, लेकिन मुंगेली पुलिस परिवार ने अपनी मानवीय और आध्यात्मिक पहल से एक नई मिसाल कायम की है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में पुलिस परिवार द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवार की स्मृति में 8 से 15 सितंबर तक संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
यह दिव्य आयोजन पुरानी पुलिस कॉलोनी, शिवाजी वार्ड में हो रहा है, जहाँ कथा व्यास के रूप में रायगढ़ के बरपाली से पं. उमाकांत और सूरज मिश्र द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण तथा श्रीकृष्ण लीला का अमृतमय वर्णन किया जा रहा है। कथा श्रवण के दौरान न सिर्फ पुलिस परिवार बल्कि नगर के आम श्रद्धालु भी भारी संख्या में उपस्थित होकर भाव-विभोर हो रहे हैं। कथा स्थल पर रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो रहा है।
इस आयोजन की विशेषता यह है कि प्रतिदिन कथा चरित्र के अनुरूप मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जा रही हैं, जिनसे कथा का आध्यात्मिक प्रभाव और भी गहरा हो रहा है। कथा सुनने आए भक्त इन झांकियों को देखकर भक्ति और आनंद में डूब जाते हैं। पुलिस परिवार की इस पहल को जिलेभर में सराहा जा रहा है। शहीदों की स्मृति को समर्पित इस धार्मिक आयोजन ने यह संदेश दिया है कि पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था का प्रहरी है, बल्कि समाज और संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ परिवार भी है।

Trending Videos
यह दिव्य आयोजन पुरानी पुलिस कॉलोनी, शिवाजी वार्ड में हो रहा है, जहाँ कथा व्यास के रूप में रायगढ़ के बरपाली से पं. उमाकांत और सूरज मिश्र द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण तथा श्रीकृष्ण लीला का अमृतमय वर्णन किया जा रहा है। कथा श्रवण के दौरान न सिर्फ पुलिस परिवार बल्कि नगर के आम श्रद्धालु भी भारी संख्या में उपस्थित होकर भाव-विभोर हो रहे हैं। कथा स्थल पर रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस आयोजन की विशेषता यह है कि प्रतिदिन कथा चरित्र के अनुरूप मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जा रही हैं, जिनसे कथा का आध्यात्मिक प्रभाव और भी गहरा हो रहा है। कथा सुनने आए भक्त इन झांकियों को देखकर भक्ति और आनंद में डूब जाते हैं। पुलिस परिवार की इस पहल को जिलेभर में सराहा जा रहा है। शहीदों की स्मृति को समर्पित इस धार्मिक आयोजन ने यह संदेश दिया है कि पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था का प्रहरी है, बल्कि समाज और संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ परिवार भी है।