{"_id":"697c69cc0e8cc4cacd09dfe6","slug":"new-land-guideline-rates-in-raipur-and-korba-to-be-implemented-from-january-30-in-chhattisgarh-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh News: रायपुर और कोरबा में जमीन की नई गाइडलाइन दरें 30 जनवरी से लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh News: रायपुर और कोरबा में जमीन की नई गाइडलाइन दरें 30 जनवरी से लागू
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ में जमीन और संपत्ति की कीमतों से जुड़ी गाइडलाइन दरों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। रायपुर और कोरबा जिले के लिए संशोधित गाइडलाइन दरों को मंजूरी मिल गई है, जो 30 जनवरी 2026 से लागू होंगी।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में जमीन और संपत्ति की कीमतों से जुड़ी गाइडलाइन दरों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। रायपुर और कोरबा जिले के लिए संशोधित गाइडलाइन दरों को मंजूरी मिल गई है, जो 30 जनवरी 2026 से लागू होंगी।
राज्य में पहले ही 20 नवंबर 2025 से नई गाइडलाइन दरें लागू की जा चुकी हैं। इसके बाद शासन ने जिलों को जरूरत के अनुसार दरों में संशोधन के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में रायपुर और कोरबा की जिला मूल्यांकन समितियों ने संशोधन प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजे।
इन प्रस्तावों पर महानिरीक्षक पंजीयन की अध्यक्षता में केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में दोनों जिलों से आए प्रस्तावों की विस्तार से जांच की गई और चर्चा के बाद संशोधित गाइडलाइन दरों को स्वीकृति दे दी गई। अब रायपुर और कोरबा जिले में संपत्ति पंजीयन इन्हीं नई दरों के आधार पर किया जाएगा। आम लोग और संबंधित पक्ष इन गाइडलाइन दरों की पूरी जानकारी अपने-अपने जिला पंजीयन कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार ने साफ किया है कि अन्य जिलों से भी गाइडलाइन दरों में संशोधन के प्रस्ताव मिलते ही नियमानुसार उन्हें लागू किया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य भूमि और संपत्ति पंजीयन व्यवस्था को पारदर्शी बनाना और बाजार मूल्य के अनुरूप दरें तय करना है, ताकि आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
Trending Videos
राज्य में पहले ही 20 नवंबर 2025 से नई गाइडलाइन दरें लागू की जा चुकी हैं। इसके बाद शासन ने जिलों को जरूरत के अनुसार दरों में संशोधन के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में रायपुर और कोरबा की जिला मूल्यांकन समितियों ने संशोधन प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन प्रस्तावों पर महानिरीक्षक पंजीयन की अध्यक्षता में केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में दोनों जिलों से आए प्रस्तावों की विस्तार से जांच की गई और चर्चा के बाद संशोधित गाइडलाइन दरों को स्वीकृति दे दी गई। अब रायपुर और कोरबा जिले में संपत्ति पंजीयन इन्हीं नई दरों के आधार पर किया जाएगा। आम लोग और संबंधित पक्ष इन गाइडलाइन दरों की पूरी जानकारी अपने-अपने जिला पंजीयन कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार ने साफ किया है कि अन्य जिलों से भी गाइडलाइन दरों में संशोधन के प्रस्ताव मिलते ही नियमानुसार उन्हें लागू किया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य भूमि और संपत्ति पंजीयन व्यवस्था को पारदर्शी बनाना और बाजार मूल्य के अनुरूप दरें तय करना है, ताकि आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।