सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   People troubled by potholes on Ramanujganj-Ambikapur NH-343

CG: रामानुजगंज-अंबिकापुर एनएच-343 पर निर्माण से पहले ही मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप, गड्ढों से परेशान लोग

अमर उजाला नेटवर्क, रामानुजगंज/बलरामपुर Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 11 Sep 2025 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार

राज्य शासन द्वारा रामानुजगंज से अंबिकापुर के बीच मौजूदा सड़क को आवागमन योग्य बनाए रखने के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके बावजूद, सड़क की स्थिति सुधरने के बजाय लगातार खराब होती जा रही है।

People troubled by potholes on Ramanujganj-Ambikapur NH-343
सड़क की खराब हालत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के तहत रामानुजगंज से अंबिकापुर तक 110 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क का निर्माण तीन चरणों में किया जाना है। इसके लिए तीन अलग-अलग ठेकेदारों को कार्य आवंटित कर दिया गया है और निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन निर्माण की शुरुआत से पहले ही सड़क की मरम्मत में लापरवाही और मनमानी के आरोप सामने आने लगे हैं।

loader
Trending Videos


राज्य शासन द्वारा रामानुजगंज से अंबिकापुर के बीच मौजूदा सड़क को आवागमन योग्य बनाए रखने के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके बावजूद, सड़क की स्थिति सुधरने के बजाय लगातार खराब होती जा रही है। राजपुर मुख्य बाजार में पुराना पोस्ट ऑफिस के सामने की हालत तो इतनी बदतर हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बलरामपुर से राजपुर के बीच कई हिस्सों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरा जाना चाहिए था। मगर इन गड्ढों की मरम्मत में भारी लापरवाही बरती जा रही है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। चार चक्का वाहन चालक और बड़े वाहन अब इस मार्ग पर चलने से कतराने लगे हैं। यहां तक कि कई बसों ने अपना नियमित मार्ग बदल लिया है।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि एम्बुलेंस सेवा भी बाधित हो रही है। मरीजों को अस्पताल ले जाने में देरी हो रही है, जिससे जनजीवन पर गहरा असर पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य शुरू होने तक मौजूदा सड़क को दुरुस्त रखा जाए और भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed