सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Police arrested four accused of bike theft in Raigarh

CG: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार; 16 बाइकें बरामद और 10 लाख की संपत्ति जब्त

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: श्याम जी. Updated Fri, 04 Apr 2025 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार

रायगढ़ में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 चोरी की बाइकें बरामद की हैं

Police arrested four accused of bike theft in Raigarh
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायगढ़ पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 चोरी की बाइकें बरामद की हैं और चोरी की संपत्ति खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। शातिर चोर मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और फिर फरार हो जाते थे।

loader
Trending Videos


ऐसे हुआ खुलासा
रायगढ़ पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि अजय कुमार कोसले अपने साथी विष्णु कोसले के साथ मिलकर रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद अजय से पूछताछ की गई, जिसमें उसने चौंकाने वाले खुलासे किए।
विज्ञापन
विज्ञापन


योजनाबद्ध तरीके से चोरी
आरोपी अजय ने बताया कि वह और विष्णु मिलकर पुसौर, खरसिया, जूटमिल, कोतवाली और चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चुराते थे। चोरी की बाइकों को सारंगढ़ के मनोज देवांगन और महासमुंद के हृदय देवांगन को 10 से 12 हजार रुपये में बेचा जाता था। पुलिस ने अजय कोसले से चार, विष्णु कोसले से तीन, मनोज देवांगन से चार और हृदय देवांगन से पांच बाइकें बरामद कीं। पूछताछ में पता चला कि ये चोर मास्टर चाबी बनाकर रात के अंधेरे में सुनसान जगहों पर खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे। चोरी के बाद बाइक को एक दिन अपने किराए के मकान में छिपाकर रखते और अगले दिन खरीदारों को बेच देते थे।

इन इलाकों से चुराई गईं बाइकें
आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइकों में चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के टीवी टावर रोड, अंकुर अस्पताल, केलो बिहार, कोतवाली थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर, ढिमरापुर चौक, शनि मंदिर, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, गांधीगंज, बीडपारा, मालधक्का रोड, जूटमिल थाना क्षेत्र के प्रगति नगर और पुसौर थाना क्षेत्र के तेतला से चोरी की गई बाइकें शामिल हैं। इनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 10 एफआईआर दर्ज हैं।

कानूनी कार्रवाई
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से संगठित अपराध को अंजाम दे रहा था। इसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) (संगठित अपराध), धारा 317(2) और 317(4) (चोरी की संपत्ति की खरीद-बिक्री) के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी
1.
अजय कुमार कोसले, पिता धनीराम कोसले, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम नाचनपाल, थाना कोसीर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, वर्तमान पता: नवापारा, किराए का मकान, जूटमिल, रायगढ़।  
2. विष्णु कोसले, पिता पान बेचा कोसले, उम्र 29 साल, निवासी ग्राम नाचनपाल, थाना कोसीर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, वर्तमान पता: नवापारा, किराए का मकान, जूटमिल, रायगढ़।
3. मनोज कुमार देवांगन, पिता स्व. छैभईया देवांगन, उम्र 30 साल, निवासी मौहारभांठा, सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (चोरी की संपत्ति खरीददार)।
4. हृदय देवांगन, पिता कार्तिक देवांगन, उम्र 50 साल, ग्राम भरतपुर, थाना बसना, जिला महासमुंद (चोरी की संपत्ति खरीददार)।

जब्त संपत्ति
16 मोटरसाइकिलें, कीमत करीब 10.10 लाख रुपये।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed