{"_id":"697dc9fec85fc1fd5206fbc7","slug":"president-draupadi-murmu-will-visit-chhattisgarh-on-february-7-and-will-inaugurate-the-bastar-pandum-program-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सात फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगी, बस्तर पंडुम कार्यक्रम का करेंगी उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सात फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगी, बस्तर पंडुम कार्यक्रम का करेंगी उद्घाटन
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के लिए एक महत्वपूर्ण दिन 7 फरवरी को आने वाला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस दिन जगदलपुर के लालबाग मैदान में पहुंचेंगी और बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सात फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के लिए एक महत्वपूर्ण दिन 7 फरवरी को आने वाला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस दिन जगदलपुर के लालबाग मैदान में पहुंचेंगी और बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जगदलपुर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कार्यक्रम स्थल लालबाग मैदान में मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंच, मीडिया गैलरी, बैरिकेडिंग, पार्किंग और वीवीआईपी आवागमन के लिए अलग-अलग प्रबंधन किया गया है। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र के लिए राष्ट्रपति का यह दौरा सामाजिक और प्रशासनिक दृष्टि से खास माना जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दंतेवाड़ा पहुंचे थे। हर बार राष्ट्रपति का आगमन बस्तर को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने में सहायक रहा है।
Trending Videos
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंच, मीडिया गैलरी, बैरिकेडिंग, पार्किंग और वीवीआईपी आवागमन के लिए अलग-अलग प्रबंधन किया गया है। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र के लिए राष्ट्रपति का यह दौरा सामाजिक और प्रशासनिक दृष्टि से खास माना जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दंतेवाड़ा पहुंचे थे। हर बार राष्ट्रपति का आगमन बस्तर को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने में सहायक रहा है।
