सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CG: Shivraj singh Chauhan says a central committee will be formed to address agricultural problems

CG: किसानों की फसल से किया खिलवाड़ तो होगा प्रहार, शिवराज बोले- कृषि समस्याओं को लेकर बनेगी सेंट्रल कमेटी

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Sat, 31 Jan 2026 07:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Shivraj singh cahuhan: अब किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही कृषि समस्याओं को लेकर केंद्रीय कमेटी बनाई जायेगी।

CG: Shivraj singh Chauhan says a central committee will be formed to address agricultural problems
प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Shivraj singh Chauhan: अब किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही कृषि समस्याओं को लेकर केंद्रीय कमेटी बनाई जायेगी। ये घोषणा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रायलय में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में की। उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह ये कमेटी गठित की जायेगी। इसमें वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी समेत प्रशासनिक अफसर शामिल किये जाएंगे। वैज्ञानिक पद्धति से सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। ये कृषि विशेषज्ञ छत्तीसगढ़ के जलवायु के अनुसार धान के किस्म लगाने का सुझाव देंगे। इसके अलावा तिलहन दाल की फसल के लिए भी किसानों को प्रेरित करेंगे। सरकार भी इन फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए तैयार है, जिसके कारण किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन



केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में किए गए कार्यों का जमकर बखान किया। 
उन्होंने कहा कि किसान की मेहनत, उसकी फसल और उसके भविष्य से खिलवाड़ अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकली बीज, नकली खाद और नकली कीटनाशकों के जरिए किसानों को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों के खिलाफ केंद्र सरकार निर्णायक, कठोर और दंडात्मक कार्रवाई के रास्ते पर आगे बढ़ चुकी है। किसानों को कानूनी सुरक्षा का मजबूत कवच प्रदान करने के लिए संसद में शीघ्र ही नए कृषि कानून लाए जाएंगे। यह स्पष्ट और सख्त नीति-संदेश केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास के दौरान दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान और उनका सर्वांगीण विकास है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व नकली कृषि आदानों के माध्यम से किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जो केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि किसान के साथ सीधा विश्वासघात है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Read more:   'विरोध की मानसिकता से ग्रस्त है कांग्रेस': शिवराज सिंह बोले- आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा आगामी बजट

प्रवास के आरंभ में खेतों की मेड़ पर उतरे केंद्रीय मंत्री
अपने प्रवास की शुरुआत में केंद्रीय कृषि मंत्री ने दुर्ग जिले के ग्राम गिरहोला एवं खपरी का दौरा किया, जहाँ उन्होंने खेतों की मेड़ पर उतरकर किसानों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने नर्सरी, खेतों और कृषि फार्मों का निरीक्षण करते हुए फसल चक्र, बागवानी, सिंचाई व्यवस्था, बीज उत्पादन और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी ली।

ग्राम गिरहोला में वृक्षारोपण, हरित और लाभकारी खेती पर जोर
उन्होंने ग्राम गिरहोला में केंद्रीय मंत्री ने आम के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरित विकास का संदेश दिया। कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि किसानों के लिए दीर्घकालीन आय का सशक्त स्रोत भी बन सकता है। किसानों से आग्रह किया कि वे कृषि के साथ-साथ बागवानी और वृक्ष आधारित खेती को भी अपनाएँ।

खपरी में कृषि फार्म निरीक्षण और किसान चौपाल
केंद्रीय कृषि मंत्री ग्राम खपरी स्थित अनिल कृषि फार्म पहुँचे, जहाँ उन्होंने खेतों का निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया। किसान चौपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रगतिशील किसानों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान पारंपरिक खेती के साथ आधुनिक तकनीकों को तेजी से अपना रहे हैं, जो पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।

धान से बागवानी की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़
किसानों से संवाद करते हुए श्री चौहान ने कहा कि धान की पारंपरिक खेती के साथ बागवानी, सब्जी उत्पादन और विविधीकृत कृषि अपनाने से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। किसानों ने भी बताया कि धान की तुलना में बागवानी फसलों से अधिक लाभ मिल रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने फसल विविधीकरण को समय की आवश्यकता बताते हुए अन्य किसानों को भी इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Read more: नारायणपुर: जवानों से मिले सीएम विष्णुदेव साय, रात्रिभोज कर बढ़ाया हौसला, कहा- आपके शौर्य से बस्तर में अमन-चैन


केंद्र सरकार की प्रमुख कृषि योजनाओं पर फोकस
केंद्रीय मंत्री ने किसानों को केंद्र सरकार की प्रमुख कृषि योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से छोटे एवं सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष लाभांतरण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के माध्यम से कृषि नवाचार और उत्पादन वृद्धि को प्रोत्साहित किया जा रहा है। डिजिटल कृषि मिशन और ड्रोन तकनीक के जरिए फसल निगरानी, कीटनाशक छिड़काव और लागत में कमी सुनिश्चित की जा रही है।

प्राकृतिक खेती और जल संरक्षण को बताया भविष्य की राह
उन्होंने प्राकृतिक खेती, सूक्ष्म सिंचाई और जल संरक्षण आधारित कृषि को भविष्य की खेती बताते हुए किसानों से अधिक से अधिक इन योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। कृषि के साथ-साथ ग्रामीण विकास योजनाओं पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से गांवों की बुनियादी संरचना, संपर्क सुविधा, रोजगार और आत्मनिर्भरता को मजबूत किया जा रहा है। ग्रामीण विकास केवल भवन और सड़क तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सम्मानजनक जीवन और आजीविका से जुड़ा हुआ है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed