{"_id":"6909a94d921e6826d8093285","slug":"bike-rider-collides-with-parked-truck-dies-during-treatment-in-hospital-family-mourns-in-raigarh-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 04 Nov 2025 01:17 PM IST
सार
रायगढ़ जिले में टी.व्ही. डिस्क बना कर घर लौट रहा बाइक सवार सड़क में खड़े ट्रक से टकरा कर घायल हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
सड़क हादसे में युवक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में टी.व्ही. डिस्क बना कर घर लौट रहा बाइक सवार सड़क में खड़े ट्रक से टकरा कर घायल हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार जुगलाल निषाद ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की उसके बडे भाई का बेटा सुखसागर, 2 नवंबर की रात टी.व्ही. डिस्क बनाने जाने के नाम से अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी-13-यु.बी.-7781 में घर से अकेले ही निकला था। इसी बीच रात 9 बजे के आसपास उन्हें फोन से सुचना मिली की बी.एस.एन.एल. आफिस के सामने मुख्य मार्ग पर बिना साईड लाईट जलाये खड़े ट्रक क्र. सीजी-10 ए.एफ.- 0454 से बाइक सवार जा टकराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जुगलाल निषाद ने बताया की इस दुर्घटना में सुखसागर निषाद के सिर में गंभीर चोट आने पर उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा ले जाया गया, जहां से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया था, जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर घायल को कल रायपुर रिफर करने पर आर्थिक व्यवस्था की तैयारी करने सुखसागर को वापस घरघोडा लाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में शाम करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई। बहरहाल सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ धारा 285, 106(1) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।