{"_id":"69099d32331cee64d3039b60","slug":"laborer-robbed-of-3200-rs-in-raigarh-and-police-registered-case-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में लूटपाट: रास्ता रोका, डरा-धमका कर कैश लूटा, बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में लूटपाट: रास्ता रोका, डरा-धमका कर कैश लूटा, बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:59 AM IST
सार
रायगढ़ में काम करके घर लौट रहे मजदूर का रास्ता रोककर, डराते धमकाते हुए बदमाशों ने मजदूर की जेब में रखे नगदी रकम लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में काम करके घर लौट रहे एक मजदूर से रास्ता रोककर, डरा-धमका कर 3200 रुपये की नगदी लूट ली गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के दर्रीडीपा के पास हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आदतन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, 31 वर्षीय दिलीप राठिया दो नवंबर को काम खत्म होने के बाद अपने भतीजे भानु राठिया के साथ मोटर साइकिल पर घर लौट रहा था। जो लैलूंगा रोड स्थित सोटु सेठ के पास मजदूरी का काम करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिलीप ने अपनी शर्ट की जेब में मजदूरी के 3200 रुपये रखे थे। रात करीब 8 बजे जब वे दर्रीडीपा के पास पहुंचे, तो नेगीपारा निवासी देव कुमार पैंकरा और हरेन्द्र पैंकरा ने उनकी मोटरसाइकिल रुकवा ली। आरोप है कि दोनों बदमाशों ने दिलीप को डरा-धमका कर उसकी जेब से 3200 लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित दिलीप राठिया ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं। परिवार में सलाह-मशविरा के बाद, उन्होंने अगले दिन शाम को घरघोड़ा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2) और 304(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।