{"_id":"69747b93bc04714fa4074054","slug":"raipur-to-streamline-registry-process-new-sub-registry-offices-to-open-in-different-areas-of-city-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायपुर में रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी आसान: शहर के अलग-अलग इलाकों में खुलेंगे नए सब-रजिस्ट्री कार्यालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायपुर में रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी आसान: शहर के अलग-अलग इलाकों में खुलेंगे नए सब-रजिस्ट्री कार्यालय
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:30 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी रायपुर में अब जमीन, मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए कलेक्टोरेट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शासन ने लोगों की बढ़ती परेशानी और भीड़ को देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में नए सब-रजिस्ट्री कार्यालय खोलने का फैसला लिया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रायपुर में अब जमीन, मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए कलेक्टोरेट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शासन ने लोगों की बढ़ती परेशानी और भीड़ को देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में नए सब-रजिस्ट्री कार्यालय खोलने का फैसला लिया है। रायपुर शहर के सड्डू, वीआईपी रोड स्थित बेबीलोन, धरसींवा, बीरगांव, टाटीबंध और कमल विहार क्षेत्रों में नए पंजीयन कार्यालय शुरू किए जाएंगे। इससे नागरिकों को अपने ही क्षेत्र में रजिस्ट्री की सुविधा मिल सकेगी।
सड्डू और बेबीलोन स्थित सब-रजिस्ट्री कार्यालयों को नया रायपुर की तर्ज पर आधुनिक और हाईटेक बनाया जाएगा। बाकी कार्यालय भी चरणबद्ध तरीके से आने वाले महीनों में शुरू किए जाएंगे। हर कार्यालय में एक सब-रजिस्ट्रार की तैनाती रहेगी। वहीं कलेक्टोरेट परिसर में भी लगभग 9.16 करोड़ रुपये की लागत से नए पंजीयन कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। नई इमारत में तीन जिला रजिस्ट्रार और आठ सब-रजिस्ट्रार बैठेंगे। इससे कलेक्टोरेट में होने वाली भीड़ में काफी कमी आएगी।
घंटों लाइन में लगने से मिलेगी राहत
अभी कलेक्टोरेट स्थित पंजीयन कार्यालय में रोजाना भारी भीड़ रहती है। बुजुर्ग, महिलाएं और दूर-दराज से आने वाले लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। कई बार बैठने की जगह भी नहीं मिल पाती, जिससे गर्मी और बारिश में परेशानी बढ़ जाती है। नए कार्यालय खुलने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
वर्तमान में कलेक्टोरेट में पांच सब-रजिस्ट्रार रोजाना औसतन 200 से अधिक रजिस्ट्री करते हैं। एक ही हॉल में आम लोग, वकील और रजिस्ट्री कराने वाले बैठते हैं, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। नई पंजीयन भवन में सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाएगा। पूरे परिसर और हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सके और पारदर्शिता बनी रहे। नए सब-रजिस्ट्री कार्यालय खुलने के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया आसान, तेज और सुविधाजनक होगी, जिससे रायपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
Trending Videos
सड्डू और बेबीलोन स्थित सब-रजिस्ट्री कार्यालयों को नया रायपुर की तर्ज पर आधुनिक और हाईटेक बनाया जाएगा। बाकी कार्यालय भी चरणबद्ध तरीके से आने वाले महीनों में शुरू किए जाएंगे। हर कार्यालय में एक सब-रजिस्ट्रार की तैनाती रहेगी। वहीं कलेक्टोरेट परिसर में भी लगभग 9.16 करोड़ रुपये की लागत से नए पंजीयन कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। नई इमारत में तीन जिला रजिस्ट्रार और आठ सब-रजिस्ट्रार बैठेंगे। इससे कलेक्टोरेट में होने वाली भीड़ में काफी कमी आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घंटों लाइन में लगने से मिलेगी राहत
अभी कलेक्टोरेट स्थित पंजीयन कार्यालय में रोजाना भारी भीड़ रहती है। बुजुर्ग, महिलाएं और दूर-दराज से आने वाले लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। कई बार बैठने की जगह भी नहीं मिल पाती, जिससे गर्मी और बारिश में परेशानी बढ़ जाती है। नए कार्यालय खुलने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
वर्तमान में कलेक्टोरेट में पांच सब-रजिस्ट्रार रोजाना औसतन 200 से अधिक रजिस्ट्री करते हैं। एक ही हॉल में आम लोग, वकील और रजिस्ट्री कराने वाले बैठते हैं, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। नई पंजीयन भवन में सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाएगा। पूरे परिसर और हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सके और पारदर्शिता बनी रहे। नए सब-रजिस्ट्री कार्यालय खुलने के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया आसान, तेज और सुविधाजनक होगी, जिससे रायपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।