{"_id":"695cf182e24ee07b2e090efa","slug":"bhupesh-baghel-said-bjp-is-conspiring-in-liquor-scam-case-for-kawasi-lakhma-raipur-news-c-1-1-noi1358-3812463-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Liquor Scam Case: भूपेश बघेल बोले- शराब घोटाले मामले में भाजपा रच रही षड्यंत्र, लखमा को नहीं मिल रही जमानत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Liquor Scam Case: भूपेश बघेल बोले- शराब घोटाले मामले में भाजपा रच रही षड्यंत्र, लखमा को नहीं मिल रही जमानत
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: रायपुर ब्यूरो
Updated Tue, 06 Jan 2026 05:06 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने इस मुद्दे पर भूपेश बघेल को घेरते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए राजनीतिक दांव खेला है, जबकि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की उपेक्षा की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। मामले में बीजेपी ने भूपेश बघेल को घेरा है। बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य को छुड़ा लिया। वहीं कवासी लखमा की उपेक्षा कर रहे हैं। शराब घोटाला मामले में सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल कवासी लखमा का स्वास्थ्य ठीक है। पिछली बार उन्हें सीने और पैर में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा था। इसके बाद लखमा की जांच हुई और उन्हें दवाइयां भी दी गईं। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में जांच एजेंसियों के पास कोई ठोस तथ्य नहीं हैं और केवल परेशान करने के उद्देश्य से कार्रवाई की जा रही है। बीजेपी इस मामले में षड्यंत्र रच रही है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। आरोप लगाया कि ईओडब्ल्यू अदालत के निर्देशों की अनदेखी कर रही है और कानून से ऊपर समझ रही है। बीजेपी के आरोप पर पलटवार कहा कि यदि उन्हें अपने बेटे के लिए कुछ करना होता तो वह उन्हें जेल में ही जाने नहीं देते।
उन्होंने कहा कि हाल ही में तीन और लोगों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। वह भी सिर्फ उत्पीड़न के लिए है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईडी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट सबमिट कर दी है, लेकिन ईओडब्ल्यू ने अब तक रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। शराब घोटाले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से मिलने सेंट्रल जेल रायपुर पहुंचे पूर्व सीएम लखमा ने कहा कि अगर ईडी लखमा के मामले में कोर्ट के सामने जवाब पेश किया होता, तो 17 दिसंबर को ही फैसला आ गया होता। लेकिन इन लोगों ने जवाब दाखिल ही नहीं किया। केवल ईओडब्ल्यू ने जवाब दाखिल किया है, लेकिन ईडी ने नहीं। ये लोग साजिश कर रहे हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा दिनों तक जेल में रहें। कोर्ट को फैसला करना है, लेकिन अगर वे जवाब दाखिल नहीं करेंगे, तो कोर्ट सुनवाई के लिए दूसरी तारीख देगा। उन्हें मगरमच्छ के आंसू बहाना बंद करना चाहिए और ईडी को सुप्रीम कोर्ट के सामने जवाब दाखिल करने का निर्देश देना चाहिए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि फिलहाल कवासी लखमा का स्वास्थ्य ठीक है। पिछली बार उन्हें सीने और पैर में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा था। इसके बाद लखमा की जांच हुई और उन्हें दवाइयां भी दी गईं। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में जांच एजेंसियों के पास कोई ठोस तथ्य नहीं हैं और केवल परेशान करने के उद्देश्य से कार्रवाई की जा रही है। बीजेपी इस मामले में षड्यंत्र रच रही है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। आरोप लगाया कि ईओडब्ल्यू अदालत के निर्देशों की अनदेखी कर रही है और कानून से ऊपर समझ रही है। बीजेपी के आरोप पर पलटवार कहा कि यदि उन्हें अपने बेटे के लिए कुछ करना होता तो वह उन्हें जेल में ही जाने नहीं देते।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हाल ही में तीन और लोगों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। वह भी सिर्फ उत्पीड़न के लिए है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईडी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट सबमिट कर दी है, लेकिन ईओडब्ल्यू ने अब तक रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। शराब घोटाले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से मिलने सेंट्रल जेल रायपुर पहुंचे पूर्व सीएम लखमा ने कहा कि अगर ईडी लखमा के मामले में कोर्ट के सामने जवाब पेश किया होता, तो 17 दिसंबर को ही फैसला आ गया होता। लेकिन इन लोगों ने जवाब दाखिल ही नहीं किया। केवल ईओडब्ल्यू ने जवाब दाखिल किया है, लेकिन ईडी ने नहीं। ये लोग साजिश कर रहे हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा दिनों तक जेल में रहें। कोर्ट को फैसला करना है, लेकिन अगर वे जवाब दाखिल नहीं करेंगे, तो कोर्ट सुनवाई के लिए दूसरी तारीख देगा। उन्हें मगरमच्छ के आंसू बहाना बंद करना चाहिए और ईडी को सुप्रीम कोर्ट के सामने जवाब दाखिल करने का निर्देश देना चाहिए।