सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ravi Oraon mastermind of customer service center robbery and firing arrested notorious criminal nabbed from Ra

जशपुर: ग्राहक सेवा केंद्र लूट और गोलीकांड का मास्टरमाइंड रवि उरांव गिरफ्तार, रांची से दबोचा गया कुख्यात अपराधी

अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 22 Jul 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार

जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (कियोस्क बैंक) में दिनदहाड़े हुई लूट और वृद्धा की हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड रवि उरांव आखिरकार जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Ravi Oraon mastermind of customer service center robbery and firing arrested notorious criminal nabbed from Ra
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (कियोस्क बैंक) में दिनदहाड़े हुई लूट और वृद्धा की हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड रवि उरांव आखिरकार जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने रवि को झारखंड की राजधानी रांची से बेहद प्रोफेशनल अंदाज में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

loader
Trending Videos


क्या था मामला?
5 नवंबर 2024 को बटईकेला के कियोस्क बैंक में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने संचालक संचु कुमार गुप्ता पर कट्टे से हमला कर दिया। हल्ला सुनकर उनकी दादी उर्मिला बाई मौके पर पहुंचीं तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया था।पुलिस ने पहले ही रातु राम, पितुल राम और सीतुल राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मास्टरमाइंड रवि उरांव तब से फरार चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपी पहले भी जशपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भेस बदलकर पहुंचा था, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही स्कूटी छोड़ जंगल में भाग निकला। दूसरी बार पुलिस ने उसके गृह ग्राम की घेराबंदी की, पर वो फिर भाग निकला। अंततः तीसरे प्रयास में जशपुर पुलिस की टीम ने रांची में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

कुख्यात आपराधिक इतिहास
रवि उरांव आदतन अपराधी है पहले मनोरा क्षेत्र में बैंक लूट को दे चुका अंजाम, गुमला जिले में कई चोरी के मामलों में जेल जा चुका है,इस वारदात में रवि ने जेल में मिले रातु राम के साथ मिलकर योजना बनाई थी। 

जशपुर पुलिस ने बेहद प्रोफेशनल कार्यशैली से कांड के मास्टरमाइंड रवि उरांव को गिरफ्तार किया है। सभी पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यह हमारी टीम की सजगता, तकनीकी दक्षता और सतत प्रयास का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed