सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Sindhi and Agrawal communities protest Amit Baghel statement, threaten city shutdown if FIR is not registered

भाटापारा: अमित बघेल के बयान पर सिंधी और अग्रवाल समाज का विरोध, एफआईआर दर्ज न होने पर शहर बंद की चेतावनी

अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा Published by: अमन कोशले Updated Wed, 29 Oct 2025 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार

भाटापारा में अमित बघेल के विवादित बयान के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया है। बुधवार को सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोगों ने शहर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

Sindhi and Agrawal communities protest Amit Baghel statement, threaten city shutdown if FIR is not registered
अमित बघेल के बयान पर सिंधी और अग्रवाल समाज का विरोध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा में अमित बघेल के विवादित बयान के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया है। बुधवार को सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोगों ने शहर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि वे दोपहर 12 बजे से अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना पहुंचे थे, लेकिन शाम तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर प्रदर्शनकारियों में आक्रोश फैल गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस द्वारा “सर्वर डाउन” होने का हवाला देने पर प्रदर्शन और तेज हो गया। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो पूरे शहर में बंद का आह्वान किया जाएगा।

इस आंदोलन में व्यापारी वर्ग और विभिन्न समाजों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाटापारा एसडीओपी तारेश साहू मौके पर पहुंचे और समाज के प्रमुखों से बातचीत की। उन्होंने जल्द एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया।

समाज के प्रतिनिधियों ने फिलहाल प्रशासन को कुछ समय दिया है, लेकिन स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में देरी हुई, तो भाटापारा पूरी तरह बंद कराया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed