{"_id":"6643846592f637e4d00857c8","slug":"snake-rescued-in-charpara-korea-2024-05-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरिया: ‘नागदेवता’ का हुआ रेस्क्यू, ग्रामीण ले जाने का करते रहे विरोध; टीम ने दूर जाकर जंगल में छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरिया: ‘नागदेवता’ का हुआ रेस्क्यू, ग्रामीण ले जाने का करते रहे विरोध; टीम ने दूर जाकर जंगल में छोड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरिया
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 14 May 2024 09:04 PM IST
सार
मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार पहुंचे। साथ ही तालाब से लोगों को बाहर जाने को कहा। सभी को उन्होंने बाहर निकाला, उसके बाद चिरमिरी से सांप पकड़ने वाले अंकित ने तालाब में पहुंच कर नाग को पकड़ा और उसे पीले रंग के बैग में भरकर ले जाया गया।
विज्ञापन
सांप का रेस्क्यू करती टीम
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
कोरिया जिले की ग्राम पंचायत चारपारा में वन विभाग की रेस्क्यू टीम को नाग का रेस्क्यू करने से ग्रामीणों के रोके जाने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। कलेक्टर विनय लंगेह की सख्ती के बाद मौके पर सबसे पहले एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व विभाग, पुलिस और वनविभाग की टीम पहुंची। इसके बाद तहसीलदार बैकुण्ठपुर ने नाग का रेस्क्यू करवाया और वन विभाग की टीम ने उसे कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
आपको बता दें कि ग्रामीणों के रेस्क्यू न करने देने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और मौके पर एसडीएम तहसीलदार और राजस्व अमले को भेजा, पुलिस की टीम के साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी, तहसीलदार ने पहुंचते ही तालाब से लोगों को बाहर जाने को कहा। सभी को उन्होंने बाहर निकाला, उसके बाद चिरमिरी से सांप पकड़ने वाले अंकित ने तालाब में पहुंच कर नाग को पकड़ा और उसे पीले रंग के बैग में भरकर ले जाया गया। वहीं स्थानीय ग्रामीण इसका विरोध करते दिखे।