{"_id":"68c1619b027268ff760798ac","slug":"strict-action-against-illegal-drugs-in-raigarh-503-kg-of-ganja-destroyed-in-msp-plant-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में अवैध नशे पर कड़ी कार्रवाई: 503 किलो गांजा एमएसपी प्लांट में किया गया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में अवैध नशे पर कड़ी कार्रवाई: 503 किलो गांजा एमएसपी प्लांट में किया गया नष्ट
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 10 Sep 2025 05:02 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा निर्देश में अलग-अलग थानों में एनडीपीसी एक्ट के 25 मामलों में 02 नग गांजा पौधे समेत 503.531 किलो गांजे का एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट के फर्नेश में आज नष्टीकरण किया गया।

503 किलो गांजा एमएसपी प्लांट में किया गया नष्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा निर्देश में अलग-अलग थानों में एनडीपीसी एक्ट के 25 मामलों में 02 नग गांजा पौधे समेत 503.531 किलो गांजे का एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट के फर्नेश में आज नष्टीकरण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिला रायगढ़ में जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित कर जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं सदस्यों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्तोफर खलखो की उपस्थिति में आज रायगढ़ जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के 25 प्रकरणों में 2 नग गांजा पौधे समेत जप्त गांजा कुल 503.531 किलोग्राम का नष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई जामगांव में स्थित एमएसपी स्टील एण्ड पॉवर के भट्ठी फर्नेश में विधिवत जलाकर एवं रोलर के माध्यम से की गई।
नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति की देखरेख में संपन्न हुई जिसमें एमएसपी स्टील एण्ड पॉवर प्लांट के अधिकारीगण, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव, थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रभारी डीसीबी उप निरीक्षक हेतराम सिदार, प्रधान आरक्षक ईश्वर उरांव, आरक्षक प्रभात प्रधान तथा पंचान उपस्थित रहे।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिला रायगढ़ में जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित कर जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं सदस्यों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्तोफर खलखो की उपस्थिति में आज रायगढ़ जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के 25 प्रकरणों में 2 नग गांजा पौधे समेत जप्त गांजा कुल 503.531 किलोग्राम का नष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई जामगांव में स्थित एमएसपी स्टील एण्ड पॉवर के भट्ठी फर्नेश में विधिवत जलाकर एवं रोलर के माध्यम से की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति की देखरेख में संपन्न हुई जिसमें एमएसपी स्टील एण्ड पॉवर प्लांट के अधिकारीगण, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव, थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रभारी डीसीबी उप निरीक्षक हेतराम सिदार, प्रधान आरक्षक ईश्वर उरांव, आरक्षक प्रभात प्रधान तथा पंचान उपस्थित रहे।