{"_id":"650ee33f158df1bf5a09fe55","slug":"two-people-strangled-one-dead-other-seriously-injured-2023-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो लोगों का रेता गला: एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, पांच आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो लोगों का रेता गला: एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, पांच आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क,राजनांदगांव
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 23 Sep 2023 06:38 PM IST
विज्ञापन
सार
मिली जानकारी के अनुसार घायल जीई रोड के पास गया हुआ था इस दौरान उस पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजनांदगांव शहर के जीई रोड के पास एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष के भतीजे पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Trending Videos
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीई रोड के पास छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मन्ना यादव के भतीजे यशवंत यादव पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है जहां पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार घायल जीई रोड के पास गया हुआ था इस दौरान उस पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या
राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदई चौक के पास एक युवक पर जानलेवा हमला कर हत्या करने वाले एक नाबालिक और चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से धारदार चाकू पुलिस द्वारा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है पूरे मामले का खुलासा बसंतपुर थाना में प्रेस वार्ता कर किया गया।
बसंतपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 19 सितंबर को रात के समय आरोपियों द्वारा आपसी रंजिश के कारण बदला लेने की नीयत से मृतक सोनू साईमन पर चाकू से वार कर घायल किया गया है जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की गई इस दौरान 21 सितंबर को सोनू साईमन की इलाज के दौरान मौत हो गई।