{"_id":"696f673c040df3c6de0977e5","slug":"aaropi-girftar-rajnandgoan-news-c-1-1-noi1496-3862196-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rajnandgaon News: राजनांदगांव में आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पैसे का लेन-देन बना विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajnandgaon News: राजनांदगांव में आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पैसे का लेन-देन बना विवाद
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 06:04 PM IST
विज्ञापन
सार
राजनांदगांव जिले में एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक को पैसे के लेन-देन को लेकर लगातार परेशान कर रहे थे।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजनांदगांव के चिखली चौकी पुलिस ने एक आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी अमीन कुरैशी को गिरफ्तार किया है। मृतक अमित भौमिक ने कथित तौर पर आरोपी द्वारा पैसे के लिए लगातार परेशान किए जाने और जान से मारने की धमकी दिए जाने से आह्त होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल की टीम के साथ मिलकर मामले की गहन जांच शुरू की गई थी।
Trending Videos
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अमीन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मृतक को पैसे के लिए परेशान करता था और अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। यह उत्पीड़न इतना बढ़ गया कि अमित भौमिक ने अंततः यह दुखद कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिखली चौकी पुलिस और सायबर सेल की टीम इस मामले की आगे की जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के अलावा, पुलिस अन्य संभावित साथियों की तलाश भी कर रही है, जिन्होंने आत्महत्या के लिए उकसाने में भूमिका निभाई हो सकती है। पुलिस ने इस घटना के खुलासे के साथ-साथ यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो दूसरों को इस तरह के गंभीर अपराधों के लिए प्रेरित करता है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि किस हद तक लोग आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव के शिकार हो सकते हैं, और ऐसे मामलों में समाज और कानून की भूमिका क्या होनी चाहिए।