{"_id":"697303c2340eeddef00cf8b8","slug":"aaropi-rajnandgoan-news-c-1-1-noi1496-3872519-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजनांदगांव : म्यूल खाताधारकों की गिरफ्तारी, साइबर ठगी से हड़पी गई करोड़ों की राशि के हेरफेर का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजनांदगांव : म्यूल खाताधारकों की गिरफ्तारी, साइबर ठगी से हड़पी गई करोड़ों की राशि के हेरफेर का खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी और आपराधिक स्रोतों से प्राप्त राशि के हेरफेर में शामिल म्युल खाताधारकों को गिरफ्तार किया है।
.
विज्ञापन
विस्तार
नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी और आपराधिक स्रोतों से प्राप्त राशि के हेरफेर में शामिल म्युल खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस को ऑनलाइन साइबर फ्रॉड से करोड़ों रुपये के हेरफेर का इनपुट मिला था।
Trending Videos
संदिग्ध लेन-देन की जांच
जांच में पाया गया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शाखा खैरागढ़ के तीन खातों में साइबर ठगी से प्राप्त अवैध धनराशि जमा की जा रही थी। इन खातों में कुल आठ करोड़ पैंसठ लाख सोलह हजार तीन सौ छिहत्तर रुपये का संदिग्ध लेन-देन पाया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों द्वारा अपने बैंक खातों का दुरुपयोग अवैध धन के हेरफेर के लिए किया जा रहा था। इस मामले में थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष टीम का गठन और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की लगातार निगरानी और तलाश की। मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीनों म्युल खाताधारकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने साइबर ठगी से प्राप्त राशि के हेरफेर में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद 15 नवंबर 2025 को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
फरार आरोपी भी गिरफ्त में
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि प्रकरण में एक अन्य आरोपी चुरेन्द्र वर्मा, निवासी खजरी, थाना घुमका भी शामिल था। यह आरोपी अपने सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद से फरार चल रहा था और रायपुर में नाम-पता बदलकर छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने और साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपियों की भूमिका के संबंध में विवेचना जारी है।