{"_id":"644cd403b63ea2b27a093607","slug":"inflation-rate-tempering-of-cumin-in-pulses-is-expensive-available-at-double-the-rate-pulses-and-sugar-are-2023-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Inflation Rate: दाल में जीरे का तड़का हुआ महंगा, दोगुने रेट पर मिल रहा, दाल और चीनी भी महंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Inflation Rate: दाल में जीरे का तड़का हुआ महंगा, दोगुने रेट पर मिल रहा, दाल और चीनी भी महंगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Sat, 29 Apr 2023 01:53 PM IST
सार
गर्मी के साथ ही खानपान की चीजों के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले माह बारिश और ओलावृष्टि से जीरा की फसल खराब हुई। इसका असर भाव पर पड़ा। 250 रुपये किलो बिकने वाला जीरा 450 रुपये के पार हो गया है।
विज्ञापन
जीरा
- फोटो : Pixabay
विज्ञापन
विस्तार
खानपान के सामान के भाव बढ़ गए हैं। मसाले में जीरा का दाम दोगुना है। दाल, चीनी, चना व बेसन के भी भाव बढ़ गए हैं। हालांकि कारोबारी अगले माह में दाम कम होने की उम्मीद जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ghazipur: कोर्ट पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी, सांसदी रहेगी या जाएगी, कभी भी आ सकता है फैसला
पिछले माह बारिश और ओलावृष्टि से जीरा की फसल खराब हुई। इसका असर भाव पर पड़ा। 250 रुपये किलो बिकने वाला जीरा 450 रुपये के पार हो गया है। हालांकि दाल, सरसों तेल व गेहूं के सीजन होने के बावजूद भी भाव कम नहीं हुआ। विश्वेश्वरगंज के थोक व्यापारी प्रतीक गुप्ता व मंजीत ने बताया कि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दाल, आटा, तेल, चीनी आदि खाद्य सामग्री के दाम में गिरावट आएगी। कुछ चीजों के दाम चढ़े हैं।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Ghazipur: कोर्ट पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी, सांसदी रहेगी या जाएगी, कभी भी आ सकता है फैसला
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले माह बारिश और ओलावृष्टि से जीरा की फसल खराब हुई। इसका असर भाव पर पड़ा। 250 रुपये किलो बिकने वाला जीरा 450 रुपये के पार हो गया है। हालांकि दाल, सरसों तेल व गेहूं के सीजन होने के बावजूद भी भाव कम नहीं हुआ। विश्वेश्वरगंज के थोक व्यापारी प्रतीक गुप्ता व मंजीत ने बताया कि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दाल, आटा, तेल, चीनी आदि खाद्य सामग्री के दाम में गिरावट आएगी। कुछ चीजों के दाम चढ़े हैं।
खाद्य सामग्री अब 15 दिन पहले
जीरा 450-550 250-300चीनी 42-44 39-40
दाल 118-135 105-110
सूजी 32 25बेसन 72-80 55-70
चना 65 55-57गुड़ 55-65 50-55
नोट: मूल्य रुपये व किलो में