सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   City & states ›   Mahendrgarh district name change become a issue

महेन्द्रगढ़ जिले नाम बदलने का फैसला पंचायतों पर छोड़ा

Amarujala Local Bureau अमर उजाला लोकल ब्यूरो
Updated Sat, 06 Jun 2020 12:55 PM IST
विज्ञापन
Mahendrgarh district name  change become a issue
यादव धर्मशाला में बैठक करते महेंद्रगढ़ के लोग - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन
महेंद्रगढ़ जिले के नाम को बदलने का फैसला अब पंचायत करेंगी। अगर अधिकतर पंचायतों ने नाम को नारनौल करने का प्रस्ताव दिया तो नाम बदला जाएगा। बहुमत में पंचायतों ने महेंद्रगढ़ नाम ही रखने पर सहमति दी तो नाम नहीं बदलेगा। उपायुक्त पंचायतों से यह प्रस्ताव लेंगे। इन प्रस्तावों को री आर्गेनाइजेशन कमेटी को भेजा जाएगा। री आर्गेनाइजेशन कमेटी के चेयरमैन एवं प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी साइबर चौपाल में यह एलान किया। दुष्यंत चौटाला वर्ष 2017 से साइबर चौपाल के जरिए युवाओं से जुड़ते रहे हैं। फेसबुक पर लाइव आकर युवाओं के सवालों के जवाब देते हैं। पिछले कुछ महीनों से यह साइबर चौपाल बंद थी। शुक्रवार 5 मई को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला साइबर चौपाल के जरिए सवालों के जवाब दे रहे थे। जिसमें महेंद्रगढ़ के एक युवा ने जिले के नाम को बदलने पर सवाल पूछा। जिस पर सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम नाम नहीं बदल रहे हैं। कुछ लोगों ने री आर्गेनाइजेशन कमेटी के पास यह प्रस्ताव भेेजा था। जिस पर कमेटी हम तीनों सदस्यों शिक्षामंत्री कंवरपाल , डॉ. बनवारीलाल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि इस बारे में पंचायतों से प्रस्ताव लेंगे। हमने डीसी को लेटर भेजा है। डीसी के जरिए पंचायतों के प्रस्ताव लिए जाएंगे। अधिकतर पंचायतों का जो प्रस्ताव आएगा उसी पर फैसला लेंगे। कमेेटी फिलहाल पंचायतों के निर्णय का इंतजार करेगी।
Trending Videos
यह था मामला चंडीगढ़ में री आर्गेनाइजेशन कमेटी की बैठक चेयरमैन दुष्यत चौटाला की अगुवाई में हुई। जिसमें हांसी, गोहाना को नया जिला बनाने के अलावा महेंद्रगढ़ जिले का नाम बदलकर नारनौल करने पर मंथन किया गया। यह खबर प्रकाशित होने के बाद महेंद्रगढ़ के सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया। कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने नाम बदलने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया। --------------- वर्जन जिले के नाम को बदलने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है। री आर्गेनाइजेशन कमेटी की ओर से पंचायतों के प्रस्ताव लेने के बारे में भी हमें कोई पत्र नहीं आया है। जब कोई चिठ्ठी आएगी तब ही कुछ कह सकेंगे। जगदीश शर्मा, डीसी, महेंद्रगढ़।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed