{"_id":"5853f0154f1c1bdc3964aaef","slug":"sukhbir-singh-badal-criticized-aam-admi-party-and-congress-vijay-sampla-also-speak","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुखबीर ने 'आप' व कांग्रेस पर साधा निशाना, सांपला भी बड़ी बात बोले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुखबीर ने 'आप' व कांग्रेस पर साधा निशाना, सांपला भी बड़ी बात बोले
ब्यूरो/अमर उजाला, लुधियाना(पंजाब)
Updated Fri, 16 Dec 2016 09:57 PM IST
विज्ञापन

डिप्टी सीएम सुखबीर बादल
डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं, विजय सांपला ने भी कई बड़ी बातें कहीं। डिप्टी सीएम आदमपुर में एयरपोर्ट टर्मिनल के भूमि पूजन के मौके पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि दिल्ली से आए टोपी वालों को पूरे देश में नहीं फैलने देंगे, अब इन्हें पंजाब से दिल्ली वापस भेजने की तैयारी है।
सुखबीर ने जहां आप पर निशाना साधा वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी घेरे में लेते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल के पांच साल के पांच कार्य नहीं बता सके हैं। कांग्रेस का पंजाब में सफाया तय है। पंजाब में शिअद व भाजपा के कार्यकाल में जबरदस्त विकास हुआ है। पंजाब में जितने भी बड़े प्रोजेक्ट या एयरपोर्ट बने हैं, उनका कार्य बादल सरकार में ही हुआ है।
सांपला बोले मैंने तो डाकिये की भूमिका निभाई
केंद्रीय राज्यमंत्री व प्रदेश भाजपा प्रधान विजय सांपला ने अपने भाषण में कहा कि उनको तो दोआबा एयरपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने एप्रोच किया था कि दोआबा में कोई भी एयरपोर्ट नहीं है, जिससे लोग हवाई यात्रा नहीं कर पाते हैं। सांपला बोले मैने तो सिर्फ डाकिये की भूमिका निभाई और एसोसिएशन के सदस्यों की मांग लेकर डाकिये के रूप में नई दिल्ली गया। जब वहां पर चिट्ठी मंजूर हो गयी तो एक वकील की भूमिका अदा कर दोआबा के लोगों की मांग पूरी कर डाली। विदेशों में दोआबा के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और इस टर्मिनल के शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
सुखबीर ने जहां आप पर निशाना साधा वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी घेरे में लेते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल के पांच साल के पांच कार्य नहीं बता सके हैं। कांग्रेस का पंजाब में सफाया तय है। पंजाब में शिअद व भाजपा के कार्यकाल में जबरदस्त विकास हुआ है। पंजाब में जितने भी बड़े प्रोजेक्ट या एयरपोर्ट बने हैं, उनका कार्य बादल सरकार में ही हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांपला बोले मैंने तो डाकिये की भूमिका निभाई
केंद्रीय राज्यमंत्री व प्रदेश भाजपा प्रधान विजय सांपला ने अपने भाषण में कहा कि उनको तो दोआबा एयरपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने एप्रोच किया था कि दोआबा में कोई भी एयरपोर्ट नहीं है, जिससे लोग हवाई यात्रा नहीं कर पाते हैं। सांपला बोले मैने तो सिर्फ डाकिये की भूमिका निभाई और एसोसिएशन के सदस्यों की मांग लेकर डाकिये के रूप में नई दिल्ली गया। जब वहां पर चिट्ठी मंजूर हो गयी तो एक वकील की भूमिका अदा कर दोआबा के लोगों की मांग पूरी कर डाली। विदेशों में दोआबा के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और इस टर्मिनल के शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी।