सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Akash Deep join elite list with Bumrah, Siraj and Zaheer following four fers against England in Birmingham

IND vs ENG: आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी से हासिल की उपलब्धि, बुमराह-सिराज और जहीर की एलीट सूची में शामिल हुए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 06 Jul 2025 08:53 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण विलंब से शुरू हुआ था, लेकिन आकाश ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को परेशान किया। आकाश अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और जहीर खान जैसे भारतीय गेंदबाजों की एलीट सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच की दोनों पारी में चार-चार विकेट लिए हैं।

Akash Deep join elite list with Bumrah, Siraj and Zaheer following four fers against England in Birmingham
आकाश दीप - फोटो : BCCI X

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। आकाश ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी प्रभावित किया और इंग्लैंड को लगातार झटके देकर भारत को जीत की ओर अग्रसर किया। भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित की और 607 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर मेजबान टीम के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

आकाश ने बरकरार रखी लय
आकाश दीप ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को दो झटके दिए थे। आकाश दीप ने बेन डकेट को बोल्ड किया जो 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आकाश ने फिर जो रूट को बोल्ड किया जो छह रन बनाकर आउट हुए। आकाश ने इस लय को पांचवें दिन भी जारी रखा और पहले सत्र में दो विकेट झटके। आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओली पोप को बोल्ड किया और इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। फिर आकाश ने हैरी ब्रूक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। आकाश ने इस तरह इस पारी में भी चार विकेट झटके। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण विलंब से शुरू हुआ था, लेकिन आकाश ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को परेशान किया। आकाश अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और जहीर खान जैसे भारतीय गेंदबाजों की एलीट सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच की दोनों पारी में चार-चार विकेट लिए हैं। आकाश से पहले यह कारनामा चेतन शर्मा, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज कर चुके हैं। 

पोप और ब्रूक को भेजा पवेलियन 
भारत ने पहले सत्र में इंग्लैंड को तीन झटके दिए और जीत की ओर कदम बढ़ा दिए। बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल देरी से शुरू हुआ, लेकिन आकाश दीप ने इंग्लैंड को शुरुआत में ही दो झटके दिए। इसके बाद बेन स्टोक्स ने जैमी स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी को वॉशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स को आउट कर तोड़ा।

इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 72 रन से की, लेकिन आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ओली पोप (24) और हैरी ब्रूक (23) के विकेट लिए। इंग्लैंड ने 83 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर स्टोक्स ने स्मिथ के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। पहला सत्र खत्म होने से ठीक पहले वॉशिंगटन ने स्टोक्स को पवेलियन भेजकर भारत को एक और सफलता दिला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed