सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ashleigh Gardner beleives India women cricket team would be hard to beat in near future

Ashleigh Gardner: एश्ले गार्डनर ने माना भारतीय महिला टीम का लोहा, बोलीं- भविष्य में हराना मुश्किल होगा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 06 Jan 2026 05:22 PM IST
विज्ञापन
सार

एश्ले गार्डनर का मानना है कि भारतीय महिला टीम को भविष्य में हराना कठिन होगा। गार्डनर महिला प्रीमियर लीग में गुजरात टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं।

Ashleigh Gardner beleives India women cricket team would be hard to beat in near future
एश्ले गार्डनर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम ने पिछले साल वनडे विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा था और पूरी दुनिया को दिखाया था कि टीम अब बड़ी-बड़ी टीमों को हराने का दम रखती है। अब ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट एश्ले गार्डनर ने भी भारतीय टीम का लोहा माना है। गार्डनर का कहना है कि आने वाले दिनों में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को हराया काफी मुश्किल होगा। 
Trending Videos

 

महिला टीम का विकास देखकर खुश हैं गार्डनर
पिछले साल महिला विश्व कप सेमीफाइनल में भारत से हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहीं गार्डनर ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है। नौ जनवरी से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुजरात जाएंट्स के लिए खेल रहीं गार्डनर ने कहा, भारतीय टीम अगले पांच से दस साल में उन टीमों में से एक होगी जिसे हराना बहुत मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते मैं इससे भयभीत हूं लेकिन यहां खेल का तेजी से विकास देखकर अच्छा लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया सर्वश्रेष्ठ
गार्डनर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अभी भी महिला क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उन्होंने कहा, मैं विश्व कप के बाद से मीडिया से कह रही हूं कि हमारी टीम अभी भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। विश्व कप भारी दबाव वाले पलों में आपकी जीत की बानगी देते हैं। अगर हम किसी भी टीम से लगातार 10 मैच खेलें तो हम आठ या नौ जीत जाएंगे। भारत से मिली हार कठिन थी लेकिन हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी खतरनाक हो सकती है।

महिला प्रीमियर लीग में गुजरात टीम में भारत की विश्व कप विजेता टीम में से सिर्फ तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर है लेकिन उनके पास बेथ मूनी, डैनी वियाट हॉज और सोफी डेवाइन जैसे धुरंधर विदेशी खिलाड़ी हैं। गार्डनर ने कहा, अगर सभी टीमों को देखें तो विदेशी बल्लेबाजों पर काफी दारोमदार होता है। हमारी टीम में भी ऐसा ही होगा। हमारे पास हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना जैसे बल्लेबाज नहीं है लेकिन जो खिलाड़ी हमारे पास हैं, उनके साथ ही जीतना होगा। हमारे पास बेहतरीन टीम है और हम जीतेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed