{"_id":"695cf78cac42671e2f0c2935","slug":"ashleigh-gardner-beleives-india-women-cricket-team-would-be-hard-to-beat-in-near-future-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashleigh Gardner: एश्ले गार्डनर ने माना भारतीय महिला टीम का लोहा, बोलीं- भविष्य में हराना मुश्किल होगा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ashleigh Gardner: एश्ले गार्डनर ने माना भारतीय महिला टीम का लोहा, बोलीं- भविष्य में हराना मुश्किल होगा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 06 Jan 2026 05:22 PM IST
विज्ञापन
सार
एश्ले गार्डनर का मानना है कि भारतीय महिला टीम को भविष्य में हराना कठिन होगा। गार्डनर महिला प्रीमियर लीग में गुजरात टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं।
एश्ले गार्डनर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला टीम ने पिछले साल वनडे विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा था और पूरी दुनिया को दिखाया था कि टीम अब बड़ी-बड़ी टीमों को हराने का दम रखती है। अब ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट एश्ले गार्डनर ने भी भारतीय टीम का लोहा माना है। गार्डनर का कहना है कि आने वाले दिनों में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को हराया काफी मुश्किल होगा।
Trending Videos
महिला टीम का विकास देखकर खुश हैं गार्डनर
पिछले साल महिला विश्व कप सेमीफाइनल में भारत से हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहीं गार्डनर ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है। नौ जनवरी से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुजरात जाएंट्स के लिए खेल रहीं गार्डनर ने कहा, भारतीय टीम अगले पांच से दस साल में उन टीमों में से एक होगी जिसे हराना बहुत मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते मैं इससे भयभीत हूं लेकिन यहां खेल का तेजी से विकास देखकर अच्छा लग रहा है।
पिछले साल महिला विश्व कप सेमीफाइनल में भारत से हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहीं गार्डनर ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है। नौ जनवरी से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुजरात जाएंट्स के लिए खेल रहीं गार्डनर ने कहा, भारतीय टीम अगले पांच से दस साल में उन टीमों में से एक होगी जिसे हराना बहुत मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते मैं इससे भयभीत हूं लेकिन यहां खेल का तेजी से विकास देखकर अच्छा लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया सर्वश्रेष्ठ
गार्डनर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अभी भी महिला क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उन्होंने कहा, मैं विश्व कप के बाद से मीडिया से कह रही हूं कि हमारी टीम अभी भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। विश्व कप भारी दबाव वाले पलों में आपकी जीत की बानगी देते हैं। अगर हम किसी भी टीम से लगातार 10 मैच खेलें तो हम आठ या नौ जीत जाएंगे। भारत से मिली हार कठिन थी लेकिन हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी खतरनाक हो सकती है।
गार्डनर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अभी भी महिला क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उन्होंने कहा, मैं विश्व कप के बाद से मीडिया से कह रही हूं कि हमारी टीम अभी भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। विश्व कप भारी दबाव वाले पलों में आपकी जीत की बानगी देते हैं। अगर हम किसी भी टीम से लगातार 10 मैच खेलें तो हम आठ या नौ जीत जाएंगे। भारत से मिली हार कठिन थी लेकिन हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी खतरनाक हो सकती है।
महिला प्रीमियर लीग में गुजरात टीम में भारत की विश्व कप विजेता टीम में से सिर्फ तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर है लेकिन उनके पास बेथ मूनी, डैनी वियाट हॉज और सोफी डेवाइन जैसे धुरंधर विदेशी खिलाड़ी हैं। गार्डनर ने कहा, अगर सभी टीमों को देखें तो विदेशी बल्लेबाजों पर काफी दारोमदार होता है। हमारी टीम में भी ऐसा ही होगा। हमारे पास हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना जैसे बल्लेबाज नहीं है लेकिन जो खिलाड़ी हमारे पास हैं, उनके साथ ही जीतना होगा। हमारे पास बेहतरीन टीम है और हम जीतेंगे।