सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   AUS vs ENG Ashes: Has Bazball Betrayed England? Stunning Records Expose Trends After Ashes 2025/26

Records: क्या बैजबॉल ने इंग्लैंड को धोखा दिया? ऑस्ट्रेलिया में फिर बेनकाब हुई रणनीति; आंकड़े देख चौंक जाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 08 Jan 2026 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार

बैजबॉल ने क्रिकेट को रोमांचक बनाया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ यह रणनीति अब तक सफल नहीं रही। रनों की रफ्तार बढ़ी, मगर जीत की रफ्तार नहीं बढ़ सकी।

AUS vs ENG Ashes: Has Bazball Betrayed England? Stunning Records Expose Trends After Ashes 2025/26
एशेज 2025/26 - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशेज 2025/26 के बाद सामने आए आंकड़ों ने बता दिया कि इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति कागज पर चाहे कितनी रोमांचक लगे, लेकिन नतीजों में वह उतनी प्रभावी नहीं रही। इस सीरीज ने रनों की रफ्तार, कैचिंग दक्षता और विकेटकीपर के परफॉर्मेंस जैसे कई पहलुओं को उजागर किया। सबसे अहम तथ्य यह रहा कि बैजबॉल युग में इंग्लैंड का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टॉप टीमों के खिलाफ बेहद खराब है। आइए जानते हैं, सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े के बारे में...
Trending Videos

1. टेस्ट सीरीज में सबसे तेज रनरेट
एशेज 2025/26 ऑस्ट्रेलिया में हुआ और इस दौरान कुछ मैचों में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक अंदाज में रन बनाए। टेस्ट इतिहास के न्यूनतम चार मैच वाले द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में एशेज 2025/26 इतिहास की सबसे तेज रनरेट (4.07) वाली सीरीज रही, जो तेज रन बनाने और मैच निकालने की मानसिकता को दिखाता है।

किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे तेज रनरेट
सीरीज (मेजबान) रनरेट
एशेज, 2025/26 (ऑस्ट्रेलिया) 4.07
एशेज, 2023 (इंग्लैंड) 3.93
भारत बनाम इंग्लैंड, 2025 (इंग्लैंड) 3.86
एशेज, 2001 (इंग्लैंड) 3.86
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 2004 (इंग्लैंड) 3.80
एशेज, 2005 (इंग्लैंड) 3.79

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में जीत से शीर्ष पर दावा किया मजबूत; इंग्लैंड की स्थिति भारत से भी खराब
 
विज्ञापन
विज्ञापन

2. 150+ के सफल लक्ष्य का तेज पीछा: ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे
इस एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में 205 के लक्ष्य का पीछा 7.23 रन प्रति ओवर की रफ्तार से किया, जो इतिहास में सबसे तेज सफल 150+ टारगेट चेज है। इंग्लैंड ने भी इसी एशेज में 5.50 के रन रेट से मेलबर्न में चेज किया था, जो दूसरे नंबर पर है। वहीं, सिडनी में आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 5.13 के रन रेट से 160 रन चेज किया, जो कि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

150+ लक्ष्य का सफल तेज पीछा
टीम स्थान वर्ष रनरेट लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2025/26 7.23 205
इंग्लैंड मेलबर्न 2025/26 5.50 175
ऑस्ट्रेलिया ट्रेंट ब्रिज 2001 5.38 158
ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2025/26 5.13 160
ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2006/07 5.11 168
इंग्लैंड हेडिंग्ले 2023 5.08 251

3. विकेटकीपर: एलेक्स केरी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स केरी ने इस सीरीज में 323 रन + 28 डिस्मिसल्स के साथ तीसरी बार ऐसा अनोखा डबल बनाया। किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में ऐसा बस तीन बार हुआ है। कैरी से पहले ऐसा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने किया था।

विकेटकीपर डबल (300+ रन, 25+ डिस्मिसल्स एक सीरीज में)
खिलाड़ी रन बनाए डिस्मिसल्स सीरीज
एडम गिलक्रिस्ट 340 26 एशेज 2001
एडम गिलक्रिस्ट 333 25 एशेज 2002/03
एलेक्स केरी 323 28 एशेज 2025/26

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिडनी में 5 विकेट से हराया, एशेज 4-1 से अपने नाम की; ख्वाजा का संन्यास
 

4. एशेज में इंग्लैंड ने गिराए कई कैच
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025/26 में 85.3 फीसद कैच पकड़े, जबकि इंग्लैंड ने कंगारुओं की तुलना में कम कैच पकड़े। इंग्लैंड की कैचिंग दक्षता 75.3 फीसद रही। इंग्लैंड ने 18 कैच ड्रॉप किए और इसने उनके लिए मैचों की दिशा प्रभावित की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 12 कैच ड्रॉप किए।

एशेज 2025/26 में कैचिंग एफिशिएंसी
टीम एफिशिएंसी ड्रॉप कैच
ऑस्ट्रेलिया 85.3% 12
इंग्लैंड 75.3% 18

5. 2010/11 के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने 2010/11 में एशेज जीता था, लेकिन तब से उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2010/11 वाली सीरीज के बाद 20 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ एक में जीत सका है। 17 टेस्ट में इंग्लिश टीम को हार मिली। दो टेस्ट ड्रॉ रहे।

इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड
(9 जनवरी, 2011 से अब तक)
मैच जीते हारे ड्रॉ
20 1 17 2

6. कप्तान के रूप में स्टीव स्मिथ: इतिहास में सर्वश्रेष्ठ
स्टीव स्मिथ का कप्तानी रिकॉर्ड एशेज इतिहास में टॉप में से एक है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 10 में से आठ टेस्ट जीते और केवल एक में उन्हें हार मिली। एशेज में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की जीत का दर 80 प्रतिशत है। कम से कम 10 एशेज टेस्ट में कप्तानी करने वाले 29 कप्तानों में से स्टीव स्मिथ का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है। वे वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। वारविक ने 1920/21 और 1921 में दो एशेज सीरीज में 5-0 और 3-0 से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई थी। इस सूची में तीसरे स्थान पर माइक ब्रीयरली हैं, जिनका जीत प्रतिशत 73.33% है (15 मैच, 11 जीत, एक हार, तीन ड्रॉ)।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को बड़ा झटका: टी20 विश्व कप से पहले तिलक वर्मा चोटिल! न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर
 

7. बैजबॉल का असली चेहरा: आंकड़े सब बोलते हैं
2022 के बाद इंग्लैंड ने बैजबॉल शुरू किया, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ नतीजे बदतर हैं। बैजबॉल एरा ब्रैंडन मैकुलम के इंग्लैंड के कोच बनने के बाद के दौर को कहा जाता है। बैजबॉल एरा शुरू होने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ कुल मिलाकर 21 टेस्ट खेले हैं और इनमें से सिर्फ सात में जीत हासिल की है। 12 मुकाबले इंग्लैंड ने गंवाए हैं। दो टेस्ट ड्रॉ रहे। यानी इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 33.3% रहा है। वहीं, बैजबॉल एरा में अन्य टीमों के खिलाफ इंग्लैंड ने 25 टेस्ट खेले और 19 मुकाबले जीते। छह में टीम को हार मिली। ये बिल्कुल उल्टा रिकॉर्ड है।  

बैजबॉल एरा में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
विपक्ष टेस्ट जीत हार ड्रॉ जीत%
ऑस्ट्रेलिया + भारत 21 7 12 2 33.3%
अन्य टीमें 25 19 6 0 76%

8. टॉस हारकर विजती हुई टीम
एशेज इतिहास में यह केवल दूसरी बार हुआ है जब किसी सीरीज में चार मैच (सबसे अधिक) उस टीम ने जीते हैं जिसने पहले गेंदबाजी की थी। इससे पहले ऐसा सिर्फ 2001 में इंग्लैंड में हुए एशेज में हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने इसी तरह 4-1 के अंतर से जीता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed