{"_id":"695f61d07cd3eed31803d4dd","slug":"what-s-all-this-brother-ashwin-amazed-by-vaibhav-suryavanshi-s-run-scoring-spree-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashwin-Vaibhav Suryavanshi: 'भाई, ये सब क्या है!' 14 साल के वैभव ने ऐसा क्या किया जिससे अश्विन भी रह गए हैरान?","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Ashwin-Vaibhav Suryavanshi: 'भाई, ये सब क्या है!' 14 साल के वैभव ने ऐसा क्या किया जिससे अश्विन भी रह गए हैरान?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 08 Jan 2026 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अपने लगातार विस्फोटक प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट का भविष्य बनकर उभरे हैं। अश्विन ने एक्स पर उनकी रन-बारिश को लेकर लिखा, 'शब्दों में नहीं बताया जा सकता'। अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2026 से पहले उनकी बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत में उत्साह और चर्चा दोनों बढ़ा दिए हैं।
वैभव सूर्यवंशी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय क्रिकेट में समय-समय पर कोई ऐसा युवा खिलाड़ी आता है, जो उम्मीदों के पैमाने बदल देता है। इस समय वही नाम हैं- वैभव सूर्यवंशी। सिर्फ 14 साल की उम्र में यह बाएं हाथ का बल्लेबाज जिस स्तर की बल्लेबाजी कर रहा है, उसने दिग्गजों को भी चकित कर दिया है। भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वैभव की बल्लेबाजी का जिक्र करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा और बताया कि पिछले 30 दिनों में वैभव ने घरेलू और अंडर-19 क्रिकेट में किस तरह का कोहराम मचाया है। उन्होंने वैभव की जमकर तारीफ की और कहा कि आने वाला समय भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा है।
Trending Videos
अश्विन भी रह गए दंग
अश्विन ने लिखा, '171 रन (95 गेंद), 50 रन (26 गेंद), 190 रन (84 गेंद), 68 रन (24 गेंद), 108 रन (61 गेंद), 46 रन (25 गेंद) और अब 127 रन (74 गेंद)! वैभव सूर्यवंशी के ये पिछले 30 दिनों में घरेलू और अंडर-19 क्रिकेट में बस कुछ स्कोर हैं। भाई ये क्या है? इतना काफी है या अभी अपने स्तर को और ऊपर ले जाओगे? शब्दों में नहीं बताया जा सकता कि यह बच्चा 14 की उम्र में क्या कर रहा है।' अश्विन की यह प्रतिक्रिया सिर्फ प्रशंसा नहीं, बल्कि उस प्रदर्शन का आईना है जिसे देख क्रिकेट जगत उत्साहित है।
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में जीत से शीर्ष पर दावा किया मजबूत; इंग्लैंड की स्थिति भारत से भी खराब
अश्विन ने लिखा, '171 रन (95 गेंद), 50 रन (26 गेंद), 190 रन (84 गेंद), 68 रन (24 गेंद), 108 रन (61 गेंद), 46 रन (25 गेंद) और अब 127 रन (74 गेंद)! वैभव सूर्यवंशी के ये पिछले 30 दिनों में घरेलू और अंडर-19 क्रिकेट में बस कुछ स्कोर हैं। भाई ये क्या है? इतना काफी है या अभी अपने स्तर को और ऊपर ले जाओगे? शब्दों में नहीं बताया जा सकता कि यह बच्चा 14 की उम्र में क्या कर रहा है।' अश्विन की यह प्रतिक्रिया सिर्फ प्रशंसा नहीं, बल्कि उस प्रदर्शन का आईना है जिसे देख क्रिकेट जगत उत्साहित है।
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में जीत से शीर्ष पर दावा किया मजबूत; इंग्लैंड की स्थिति भारत से भी खराब
विज्ञापन
विज्ञापन
वैभव सूर्यवंशी
- फोटो : BCCI
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार 127 रन बनाए
अश्विन का पोस्ट वैभव की बुधवार को खेली गई पारी के बाद आया है। वैभव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 74 गेंदों में 127 रन बनाए। इस पारी में 10 छक्के और नौ चौके शामिल थे। उन्होंने भारत अंडर-19 टीम को 393/7 के स्कोर तक पहुंचाया और भारत ने 233 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। बतौर कप्तान वैभव की यह पहली सीरीज थी और उसमें उन्होंने चमक बिखेरी।
अश्विन का पोस्ट वैभव की बुधवार को खेली गई पारी के बाद आया है। वैभव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 74 गेंदों में 127 रन बनाए। इस पारी में 10 छक्के और नौ चौके शामिल थे। उन्होंने भारत अंडर-19 टीम को 393/7 के स्कोर तक पहुंचाया और भारत ने 233 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। बतौर कप्तान वैभव की यह पहली सीरीज थी और उसमें उन्होंने चमक बिखेरी।
अगला लक्ष्य- अंडर-19 विश्व कप और IPL में प्रदर्शन
अंडर-19 विश्व कप बस आने ही वाला है और वैभव को शोस्टॉपर माना जा रहा है। इसके बाद आईपीएल 2026 में वह पूरा सीजन खेलने वाले हैं, जहां वह संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के टीम से जाने के बाद बड़े स्कोर की नींव रखने की बड़ी जिम्मेदारी उठाएंगे। अश्विन ने आगे लिखा, 'अंडर-19 वर्ल्ड कप आने वाला है जहां वह शोस्टॉपर बन सकते हैं। इसके तुरंत बाद आईपीएल होगा, जहां वह संजू की जगह को भरने का प्रयास करेंगे। अगले चार महीने हैशटेग वैभव को देखो वाले होंगे और बहुत रोमांचक होंगे। यह उनके स्वभाव, रनों की भूख और चरित्र का पता देंगे।'
ये भी पढ़ें: Records: क्या बैजबॉल ने इंग्लैंड को धोखा दिया? ऑस्ट्रेलिया में फिर बेनकाब हुई रणनीति; आंकड़े देख चौंक जाएंगे
अंडर-19 विश्व कप बस आने ही वाला है और वैभव को शोस्टॉपर माना जा रहा है। इसके बाद आईपीएल 2026 में वह पूरा सीजन खेलने वाले हैं, जहां वह संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के टीम से जाने के बाद बड़े स्कोर की नींव रखने की बड़ी जिम्मेदारी उठाएंगे। अश्विन ने आगे लिखा, 'अंडर-19 वर्ल्ड कप आने वाला है जहां वह शोस्टॉपर बन सकते हैं। इसके तुरंत बाद आईपीएल होगा, जहां वह संजू की जगह को भरने का प्रयास करेंगे। अगले चार महीने हैशटेग वैभव को देखो वाले होंगे और बहुत रोमांचक होंगे। यह उनके स्वभाव, रनों की भूख और चरित्र का पता देंगे।'
ये भी पढ़ें: Records: क्या बैजबॉल ने इंग्लैंड को धोखा दिया? ऑस्ट्रेलिया में फिर बेनकाब हुई रणनीति; आंकड़े देख चौंक जाएंगे
आईपीएल में धमाका और विदेशी दौरों पर छाप
आईपीएल 2025 में वैभव ने 35 गेंदों में सेंचुरी लगाकर चर्चा बटोरी। इसके बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब दक्षिण अफ्रीका में भी वही आक्रामकता जारी है। वहीं, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कई धमाकेदार पारियां खेली थीं। राइजिंग स्टार्स एशिया कप और अंडर-19 एशिया कप में भी वैभव ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। वैभव सूर्यवंशी फिलहाल सिर्फ रन नहीं बना रहे, बल्कि अपनी उम्र से कई साल आगे का क्रिकेट खेल रहे हैं। यह बताता है कि भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाला समय बेहद रोमांचक होने वाला है।
आईपीएल 2025 में वैभव ने 35 गेंदों में सेंचुरी लगाकर चर्चा बटोरी। इसके बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब दक्षिण अफ्रीका में भी वही आक्रामकता जारी है। वहीं, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कई धमाकेदार पारियां खेली थीं। राइजिंग स्टार्स एशिया कप और अंडर-19 एशिया कप में भी वैभव ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। वैभव सूर्यवंशी फिलहाल सिर्फ रन नहीं बना रहे, बल्कि अपनी उम्र से कई साल आगे का क्रिकेट खेल रहे हैं। यह बताता है कि भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाला समय बेहद रोमांचक होने वाला है।