सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup 2025: Wasim Akram Recalls Coaching 'Hungry' Kuldeep Yadav, Showers Praise On India Spinner

Asia Cup: 'गुगली...फ्लिपर...मैं भी उनकी गेंद नहीं पढ़ सकता', PAK दिग्गज वसीम अकरम ने की कुलदीप यादव की तारीफ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 11 Sep 2025 08:46 AM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले महान गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफों के पुल बांधे। कुलदीप ने बुधवार को यूएई के खिलाफ चार विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को पूरी तरह चकित कर दिया।

Asia Cup 2025: Wasim Akram Recalls Coaching 'Hungry' Kuldeep Yadav, Showers Praise On India Spinner
वसीम अकरम ने कुलदीप की तारीफ की - फोटो : Twitter/ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का पहला मैच खत्म हो चुका है और अब सभी की नजरें रविवार को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं। यह भिड़ंत इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आमने-सामने होंगी। राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच यह मुकाबला क्रिकेट से परे भावनाओं को भी छूने वाला है। बुधवार को एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएई को नौ विकेट से हराया। इस मैच के हीरो कुलदीप यादव रहे। अब पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कुलदीप की तारीफ की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
loader
Trending Videos

कुलदीप के मुरीद हुए अकरम, सुनाई कहानी
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले महान गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफों के पुल बांधे। कुलदीप ने बुधवार को यूएई के खिलाफ चार विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को पूरी तरह चकित कर दिया। इसमें एक ओवर में तीन विकेट भी शामिल है। अकरम ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, 'लेग-स्पिनर, गुगली, फ्लिपर...मैं भी उन्हें यहां बैठकर नहीं पढ़ सकता। रिप्ले में भी मुश्किल है। मुझे याद है जब कुलदीप युवा थे और कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे। वह और मोहम्मद शमी हर समय मेरे साथ रहते थे। नाश्ता, लंच, डिनर, मैच के दौरान, हर वक्त मेरे साथ। अगर नहीं खेलते थे तो भी मेरे पास बैठते थे। वे भूखे थे। कुलदीप भूखा था।'
विज्ञापन
विज्ञापन

अकरम की शमी के साथ जुड़ी यादें
अकरम ने मोहम्मद शमी का किस्सा सुनाते हुए बताया कि किस तरह भारतीय गेंदबाज उनसे सीखने को हमेशा उत्सुक रहते थे। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है एक बार शमी मुझे एयरपोर्ट छोड़ने आए थे। मैंने पूछा- तुम मेरे साथ क्यों आए हो? तो उसने कहा, वसीम भाई, मैं आपसे सुनना चाहता हूं और जानना चाहता हूं कि आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं और कहना चाहते हैं। इसका श्रेय उन्हें जाता है। मैं इन लड़कों पर गर्व करता हूं और उन्होंने अपने देश के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।'

यूएई के खिलाफ कुलदीप की घातक गेंदबाजी
यूएई की टीम कुलदीप की कलाई के जादू के आगे फुस्स हो गई। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 2.1 ओवर में महज सात रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके अलावा शिवम दुबे ने तीन विकेट झटके। इसकी बदौलत यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 4.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फिटनेस और तैयारी का असर
इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों के दौरान बेंच पर बैठने के बाद कुलदीप को आखिरकार एशिया कप में खेलने का मौका मिला और उन्होंने खुद को और भी फिट साबित किया। उन्होंने कहा,
'ट्रेनर एड्रियन (ले रूक्स) का धन्यवाद। मैं अपनी गेंदबाजी और फिटनेस दोनों पर काम कर रहा था। सबकुछ बिल्कुल सही चल रहा है। कोशिश यही रही कि सही लेंथ पर गेंदबाजी करूं और बल्लेबाजों को पढ़ूं कि वे क्या करने वाले हैं। इस मैच में भी मैंने यही किया..सोचा बल्लेबाज अगली गेंद पर क्या करेंगे, उसी हिसाब से गेंद डालूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed