{"_id":"695663cd46c5813c86006405","slug":"australia-have-named-an-unchanged-15-member-squad-for-the-fifth-and-final-ashes-test-against-england-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, स्मिथ करेंगे कप्तानी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, स्मिथ करेंगे कप्तानी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 01 Jan 2026 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम घोषित कर दी है। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में इस मैच में भी स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे।
स्टीव स्मिथ
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ पहले ही जीत हासिल कर चुकी मेजबान टीम ने अंतिम टेस्ट के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। नियमित कप्तान पैट कमिंस को एशेज सीरीज के शेष मैचों के लिए आराम दिया गया है, इसलिए स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।
Trending Videos
कमिंस को ब्रेक देने का फैसला
कमिंस जो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे, उन्होंने एडिलेड ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट से वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर एशेज को बरकरार रखा। हालांकि, प्रबंधन ने अब कमिंस को आराम देने का फैसला किया है ताकि उनके काम के बोझ को नियंत्रित किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए फिट रहें।
कमिंस जो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे, उन्होंने एडिलेड ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट से वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर एशेज को बरकरार रखा। हालांकि, प्रबंधन ने अब कमिंस को आराम देने का फैसला किया है ताकि उनके काम के बोझ को नियंत्रित किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए फिट रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ख्वाजा ने बरकरार रखी जगह
अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर को लेकर चल रही अटकलों के बावजूद टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। ख्वाजा ने सीरीज की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी, लेकिन ट्रेविस हेड के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया गया। उन्होंने तीन मैचों में 30.60 के औसत से 153 रन बनाए हैं, जिसमें एडिलेड में बनाया गया उनका उच्चतम स्कोर 50 रन है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने लगभग पुष्टि कर दी है कि यह अनुभवी बल्लेबाज सिडनी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा।
अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर को लेकर चल रही अटकलों के बावजूद टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। ख्वाजा ने सीरीज की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी, लेकिन ट्रेविस हेड के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया गया। उन्होंने तीन मैचों में 30.60 के औसत से 153 रन बनाए हैं, जिसमें एडिलेड में बनाया गया उनका उच्चतम स्कोर 50 रन है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने लगभग पुष्टि कर दी है कि यह अनुभवी बल्लेबाज सिडनी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा।
बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद कैमरन ग्रीन की टीम में जगह को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि उन्होंने अभी तक अर्धशतक नहीं बनाया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया लगभग 15 वर्षों में पहली बार इंग्लैंड से घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद सीरीज का शानदार अंत करना चाहेगा। पांच मैचों की सीरीज में वे 3-1 से आगे हैं और उनका लक्ष्य 4-1 के साथ सीरीज समाप्त करना होगा।
पांचवें एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।