सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Babar Azam vs PCB: Babar fighting with Pakistan cricket board for security? Know what Rashid Latif said

Babar vs PCB: अपनी सुरक्षा के लिए अपने ही क्रिकेट बोर्ड से लड़ रहे बाबर? जानें पूर्व पाक कप्तान ने क्या कहा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 20 Dec 2022 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार

शुरू में बाबर की अनुपस्थिति के पीछे सिरदर्द का कारण माना गया था। हालांकि, बाद में यह बताया गया कि बाबर पिछली रात डिनर के लिए बाहर जाते समय एक सुरक्षाकर्मी के साथ हुए विवाद से बहुत गुस्से में थे।

Babar Azam vs PCB: Babar fighting with Pakistan cricket board for  security? Know what Rashid Latif said
रमीज राजा और बाबर आजम - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान बाबर आजम अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने विरोध जताने के लिए मैदान पर जाने से भी इनकार कर दिया था। टेस्ट के दूसरे दिन बाबर ने पहले घंटे का खेल मिस किया था। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी संभाली थी। 
loader
Trending Videos

बाबर की सुरक्षाकर्मी के साथ हुई थी बहस

Babar Azam vs PCB: Babar fighting with Pakistan cricket board for  security? Know what Rashid Latif said
बाबर आजम - फोटो : सोशल मीडिया
शुरू में बाबर की अनुपस्थिति के पीछे सिरदर्द का कारण माना गया था। हालांकि, बाद में यह बताया गया कि बाबर पिछली रात डिनर के लिए बाहर जाते समय एक सुरक्षाकर्मी के साथ हुए विवाद से बहुत गुस्से में थे। इसी वजह से अगले दिन बाबर ने ड्रेसिंग रूम में ही रहने का फैसला लिया था। पूरी घटना पर जोर डालते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा इस मामले को गंभीरता से देखें। लतीफ का मानना है कि बाबर और पीसीबी के बीच टकराव की संभावना अभी पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं चाहिए और वह उम्मीद करते हैं कि बोर्ड के अध्यक्ष जल्द से जल्द हस्तक्षेप करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

राशिद लतीफ ने क्या कहा?

Rashid Latif - Wikipedia

लतीफ ने कहा- निश्चित तौर पर सवाल पूछे जाएंगे। कारण नहीं बताया गया। जो भी गलती है, अध्यक्ष रमीज राजा को इसे देखना चाहिए। कराची में किसी नए की प्रतिनियुक्ति की गई है, लेकिन उसे अवगत कराना होगा कि वे यहां टीम की देखभाल करने के लिए हैं और इसके खिलाड़ियों और उन्हें परेशान करने के लिए नहीं। बाबर पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं। इस पर गौर किया जाना चाहिए था और मुझे लगता है कि विरोध के रूप में बाबर आजम ने मैदान में कदम रखने से इनकार कर दिया। मेरा मतलब है  पाकिस्तान क्रिकेट कप्तान अपनी सुरक्षा के लिए अपने ही बोर्ड के खिलाफ इसका विरोध कर रहा है। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ऐसा न हो।

क्या है पूरा मामला?

Babar Azam vs PCB: Babar fighting with Pakistan cricket board for  security? Know what Rashid Latif said
बाबर आजम - फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरी घटना टेस्ट मैच के दूसरे दिन की पूर्व संध्या पर हुई। शनिवार की रात बाबर, इमाम उल हक और अजहर अली सहित उनके कुछ साथी क्लिफ्टन के एक रेस्तरां में रात का खाना खाने के लिए जा रहे थे, जब पाकिस्तान के कप्तान से एक सुरक्षा गार्ड ने पूछताछ की। प्रोटोकॉल के अनुसार, यदि खिलाड़ी होटल परिसर से बाहर निकलने का इरादा रखते हैं, तो उन्हें सुरक्षाकर्मियों को पहले से सूचित करना होता है, लेकिन इस अवसर पर प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और इसके परिणामस्वरूप बाबर और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जाहिरा तौर पर गार्ड ने केवल बाबर को आपत्ति जताई, जो पाकिस्तान के कप्तान को पसंद नहीं आया।

रमीज राजा को पद से हटाया जा सकता है

Ramiz Raja Slams Pakistan Cricket Team After Batting Collapse In 2nd ODI vs  England

पीसीबी के भीतर एक गंभीर उथल-पुथल की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेयरमैन रमीज राजा को उनके पद से हटाया जा सकता है। इसके अलावा बाबर से भी सवाल पूछे जा सकते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पाकिस्तानी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप होने की कगार पर खड़ा है। बाबर के नेतृत्व में पाकिस्तान एशिया कप और टी20 विश्व कप के फाइनल में हार गया था। इससे पहले टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज भी गंवा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed